प्रस्तावना

​नाइलिट इम्फाल केन्द्र नाइलिट नई दिल्ली का एक केन्द्र है जो इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई), संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार का एक स्वायत्त निकाय है। यह केन्द्र इम्फाल राजधानी शहर में स्थित है तथा चुड़चाँदपुर और सेनापति जिले में इसके दो विस्तार केन्द्र हैं।

इस केन्द्र की स्थापना वर्ष 1978 में इलेक्ट्रॉनिकी डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र (सीईडीटी) के रूप में की गई थी और वर्ष 2002 में इसका नाम बदलकर डीओईएसीसी रखा गया। केन्द्र ने वर्ष 2011 से अपना वर्तमान नाम नाइलिट रखा। नाइलिट इम्फाल केन्द्र शहर के मध्य भाग से दक्षिण-पूर्व की दिशा में लगभग 5 किमी. की दूरी पर आकम्पट मे स्थित है। 20 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र मे फैले परिसर में संस्थान का मुख्य भवन है जिसमें प्रशासनिक विंग, व्याख्यान हॉल, शिक्षक कक्ष, कम्प्यूटर प्रयोगशालाएँ, मेकेनिकल कर्मशाला, इलेक्ट्रो-चिकित्सकीय प्रयोगशाला, पीसीबी प्रयोगशाला, सर्विसिंग प्रकोष्ठ तथा सभी अन्य प्रयोगशालाएँ हैं। संस्थान के मुख्य भवन के अलावा, परिसर में कर्मचारी आवास, विद्यार्थी छात्रावास, विद्युत उप-गृह तथा कई अन्य अनिवार्य सुविधाएँ हैं।

नाइलिट इम्फाल की विशषज्ञता का क्षेत्र इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार इंजीनियरी तथा सूचना प्रौद्योगिकी में विभिन्न दीर्घावधि एवं अल्पावधि पाठ्यक्रमों के जरिए कुशलता विकास है।    

Hindi