नाइलिट लखनऊ नाइलिट, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक इकाई है। यह केन्द्र विगत वर्षों से न-लाभ-न-हानि एवं स्व-पोषण के आधार पर कार्य कर रहा है।
क्रमशःनाइलिट लखनऊ नाइलिट गोरखपुर केन्द्र का एक विस्तार केन्द्र है। उत्तर प्रदेश एक विशाल राज्य होने और इसकी राजधानी, लखनऊ, रेल मार्ग द्वारा विभिन्न जिलों तथा सम्पूर्ण राष्ट्र के साथ जुड़ा होने के कारण इस केन्द्र को यहाँ खोला गया,
क्रमशःउद्योग उन्मुखी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं प्रशिक्षण के विकास में अग्रणी बनना और सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी तथा संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्र में परीक्षा एवं प्रमाणन के लिए देश का एक प्रमुख संस्थान बनना।
क्रमशः