डीडीसीए अनुदेश
विद्यार्थियों के लिए डीडीसीए/डीसीडब्ल्यूपी अनुदेश
चयन विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन/हार्डकॉपी आवेदनों में दी गई जानकारी पर आधारित होता है। अन्तिम दाखिला विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए यथा लागू जाति, आय, अर्हता, निवास आदि के प्रमाण की सत्यता के अधीन होगा।
विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ अपने निकटतम प्रशिक्षण केन्द्र (सूची संलग्न) में यथाशीघ्र उपस्थित हों
- आय का मूल प्रमाण-पत्र
(केवल 3.0 लाख रु. से कम की वार्षिक पारिवारिक आय वाले विद्यार्थी ही पात्र हैं)
- जाति का मूल प्रमाण-पत्र (केवल अनुसूचित जाति के विद्यार्थी पात्र हैं)
- अर्हता परीक्षा का प्रमाण-पत्र/अंक सूची तथा मूल अंक-सूचियाँ (सत्यापन के लिए) तथा उनकी साक्ष्यांकित प्रतियाँ। (डीसीसीए के मामले में, जो विद्यार्थी डिग्री पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें उसका प्रमाण प्रस्तुत करना होगा)
- पहचान तथा पते का मूल प्रमाण (सत्यापन के लिए) तथा उनकी साक्ष्यांकित प्रतियाँ (यूआईडी/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/ सरकार /विद्यालय के प्राधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र आदि)
- पासपोर्ट आकार के 2 फोटोग्राफ
- 100/- रु. के स्टाम्प पेपर पर नीचे दिए गए प्रारूप में शपथ-पत्र
प्रशिक्षण केन्द्रों की सूची
शपथ-पत्र का प्रारूप
शपथ-पत्र
मैं, _________________________________,सुपुत्र/सुपुत्री _____________________________, निवासी ___________________________________________________________________
______________________________________एतदद्वारा निष्ठापूर्वक शपथ करता/करती हूँ कि
मेरे परिवार की वार्षिक आय ______________मात्र है।
मैं यह भी समझता/समझती हूँ कि मैं कोचिंग बीच में ही नहीं छोड़ दूँगा/दूँगी। यदि मैं ऐसा करता/करती हूँ तो मुझे भारत सरकार के नियमों के अनुसार कोचिंग पर किए गए व्यय को लौटाना पड़ेगा।
आवेदन-पत्र के साथ दी गई सभी सूचना मेरी सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार सही हैं और यदि इनमें से कोई भी जानकारी झूठी या गलत पाई जाती है तो मेरे खिलाफ ऐसी कोई भी कार्रवाई की जा सकती है जो संस्थान द्वारा उचित समझा जाए।
विद्यार्थी के हस्ताक्षर
माता-पिता के हस्ताक्षर