हाइपरलिंक नीति

बाह्य वेबसाइटो/पोर्टलों का लिंक  

इस वेबसाइट के कई स्थानों पर आपको दूसरी वेबसाइटों/पोर्टलों के लिंक दिखाई देंगे। ये लिंक आपकी सुविधा के लिए दिए गए हैं। लिंक उपलब्ध कराई गई वेबसाइटों की सूचना-सामग्री तथा इसकी विश्वसनीयता के लिए नाइलिट जिम्मेदार नहीं है और उनमें व्यक्त किए गए विचारों से इसका सहमत होना आवश्यक नहीं है। इस पोर्टल में मात्र उनका उपलब्ध होना या उनकी सूची देना यह नहीं मान लिया जाएगा कि उनकी पुष्टि की जा रही है। हम यह गारंटी नहीं दे सकते हैं कि ये लिंक हमेशा काम करेंगे और लिंक प्रदान किए गए पृष्ठों की उपलब्धता पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।     

दूसरी वेबसाइटों द्वारा नाइलिट-वेबसाइट के लिंक

हमें इस बात की कोई आपत्ति नहीं है कि आप इस साइट पर डाली गई सूचना के साथ कोई लिंक सीधे उपलब्ध कराएँ और इसके लिए किसी प्रकार की पूर्व अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन हम यह चाहेंगे कि इस पोर्टल पर दिए गए किसी लिंक के बारे में हमें सूचित करें जिससे इसमें किसी परिवर्तन या अद्यतनीकरण की सूचना आपको दी जा सके। इसके अलावा, हम आपकी साइट पर हमारे पृष्ठों को फ्रेम में डालने की अनुमति नहीं देते हैं। इस साइट के पृष्ठों को प्रयोक्ता के नए खोले गए ब्राउजर विण्डो में डाला जाएगा।

Hindi