बी स्तर के लिए पात्रता की शर्तें

प्रत्यायित पाठ्यक्रम आयोजित करने वाले संस्थानों के विद्यार्थी  

‘ए’ स्तर/सरकारी मान्यता प्राप्त पीपीडीसीए/सरकारी मान्यता प्राप्त पीजीडीसीए/सरकारी मान्यता प्राप्त प्राविधिक इंजीनियरी डिप्लोमा/स्नातक, जिसके पश्चात प्रत्येक मामले में प्रत्यायित ‘बी’ स्तर पाठ्यक्रम (जिन विद्यार्थियों ने ‘ए’ स्तर को पूरी तरह उत्तीर्ण कर लिया है उन्हें प्रथम दो समस्टरों से छूट प्राप्त होगी। जिन विद्यार्थियों के पास सरकारी मान्यता प्राप्त पीपीडीसीए/सरकारी मान्यता प्राप्त पीजीडीसीए है उन्हें भी प्रत्येक मामले के आधार पर कुछ विषयों से छूट प्राप्त होगी जो उनके द्वारा अध्ययन किए गए पाठ्यक्रम पर निर्भर करेगा)। 

सीधे आवेदक

‘ए’ स्तर/सरकारी मान्यता प्राप्त पीपीडीसीए/सरकारी मान्यता प्राप्त पीजीडीसीए/सरकारी मान्यता प्राप्त प्राविधिक इंजीनियरी डिप्लोमा/स्नातक, जिसके पश्चात प्रत्येक मामले में प्रत्यायित ‘बी’ स्तर पाठ्यक्रम (जिन विद्यार्थियों ने ‘ए’ स्तर को पूरी तरह उत्तीर्ण कर लिया है उन्हें प्रथम दो समस्टरों से छूट प्राप्त होगी। जिन विद्यार्थियों के पास सरकारी मान्यता प्राप्त पीपीडीसीए/सरकारी मान्यता प्राप्त पीजीडीसीए है उन्हें भी प्रत्येक मामले के आधार पर कुछ विषयों से छूट प्राप्त होगी जो उनके द्वारा अध्ययन किए गए पाठ्यक्रम पर निर्भर करेगा)। 
स्नातक/सरकारी मान्यता प्राप्त प्राविधिक इंजीनियरी डिप्लोमा, जिसके पश्चात प्रत्येक मामले में तीन वर्षों का संबंधित अनुभव। संबंधित अनुभव का तात्पर्य सूचना प्रौद्योगिकी में रोजगार के अनुभव से है, जिसमें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में शिक्षक के रूप में अध्यापन शामिल है, कोचिंग नहीं।

टिप्पणी :- केवल ऐसे विद्यार्थी पात्र होंगे जिन्होंने ‘ओ’ स्तर के पश्चात ‘ए’ स्तर पूरी की है या स्नातक/प्राविधिक इंजीनियरी डिप्लोमा साथ-साथ पूरी की है।

Hindi