मैट 'ओ' स्तर

​नाइलिट दिल्ली केन्द्र ने राष्ट्रीय स्तर पर मल्टीमीडिया एवं एनिमेशन प्रौद्योगिकी (मैट) पर ‘ओ’ तथा ‘ए’ स्तर के पाठ्यक्रम आरम्भ किए हैं। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य बाजार की वर्तमान प्रवृत्तियों के अनुसार चित्र, ऑडियो, 2डी/3डी सहित वीडियो संसाधन एवं सम्पादन तथा वेब आधारित मल्टीमीडिया पर प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करना है।

मैट-ओ स्तर का डिजाइन नाइलिट द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के प्रो. शान्तनु चौधुरी की अध्यक्षता में गठित एक समिति के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है जिसमें शैक्षिक संस्थानों तथा उद्योग के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में शामिल थे। 

अधिगम के परिणाम : मूलभूत मल्टीमीडिया प्रणालियों, उपकरणों तथा तकनीकों के बारे में समझ का विकास करना तथा मल्टीमीडिया निर्माण, वेब डिजाइनिंग के संघटक-पुर्जों के कार्यान्वयन की मूलभूत कुशलता प्राप्त करना तथा एनिमेशन निर्माण कुशलता का मूलभूत ज्ञान प्राप्त करना।

रोजगार के अवसर : इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के उपरान्त, विद्यार्थी मल्टीमीडिया निर्माण सहायक, मल्टीमीडिया तकनीशियन, वेब विकासकर्ता आदि जैसे रोजगार चुन सकते हैं।         

मैट.ओ1.आरओ माड्यूल 1 मैट.ओ2.आरओ माड्यूल 2 मैट.ओ3.आरओ माड्यूल 3 मैट.ओ4.आरओ माड्यूल 4

मल्टीमीडिया प्रौद्योगिकी का परिचय

मल्टीमीडिया का परिचय

मल्टीमीडिया संसाधन तकनीकें

मल्टीमीडिया डिजाइन के सिद्धान्त तथा अनुप्रयोग

 

पाठ्यक्रम की अवधि : 1 वर्ष  (दो सेमेस्टर)

कक्षाओ के कार्यक्रम : 2 घंटे प्रतिदिन, सप्ताह में 5 दिन

कक्षाओं का प्रारम्भ  : फरवरी तथा अगस्त

ट्यूशन फीस :  12,500/- रु. प्रति सेमेस्टर

भुगतान की शर्तें : पहली किश्त – 12500/- रु.+ सेवा कर* (दाखिले के समय)

दूसरी किश्त - 12500/- रु.+ सेवा कर (छह महीने के बाद)

* प्रयोज्य सेवा कर

 

शैक्षिक कैलेण्डर
क्र.सं. कार्रवाई अगस्त परीक्षा फरवरी परीक्षा

1.

ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि

28 फरवरी

31 अगस्त

2.

परीक्षा आवेदन फार्म ऑनलाइन भरने की तिथि

16 अप्रैल

15 अक्तूबर

3.

भुगतान सहित सभी दृष्टियों से पूर्ण परीक्षा आवेदन फार्म प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि

30 मई

30 नवम्बर

4.

विलम्ब शुल्क सहित परीक्षा आवेदन फार्म प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि

10 जून

10 दिसम्बर

 

अंकों का वितरण ( प्रैक्टिकल-I, प्रैक्टिकल-II, लघु परियोजना, प्रमुख परियोजना)

Subject

Marks Distribution

प्रैक्टिकल-I

प्रश्न पत्र : 40 अंक 
मौखिक : 10 अंक

प्रैक्टिकल -II

निरन्तर मूल्यांकन : 30 अंक 
प्रश्न पत्र : 50 अंक
मौखिक : 20 अंक

लघु परियोजना

परियोजना रिपोर्ट एवं प्रस्तुति : 40 अंक 
मौखिक : 10 अंक

प्रमुख परियोजना

निरन्तर मूल्यांकन (आन्तरिक) : 100 अंक
परियोजना रिपोर्ट: 40 अंक
प्रस्तुति : 40 अंक
मौखिक : 20 अंक

Hindi