प्रस्तावना

सन् 2012 में स्थापित, नाइलिट केकड़ी (अजमेर), राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) का एक महत्वपूर्ण परिसर है, जो अब एक डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी है। यह केंद्र भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत संचालित होता है। नाइलिट केकड़ी का मुख्य उद्देश्य सूचना, इलेक्ट्रॉनिक्स, और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (IECT) के क्षेत्र में शिक्षा, अनुसंधान और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। यह परिसर प्रतिभा को निखारने, इंडस्ट्री से जुड़े कौशल देने और क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए समर्पित है।

 

नाइलिट केकड़ी छात्रों, पेशेवरों और सरकारी अधिकारियों के लिए विविध कार्यक्रम प्रदान करता है। इसमें इंजीनियरिंग और डिप्लोमा जैसे औपचारिक शैक्षिक कोर्स से लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), मशीन लर्निंग, एंबेडेड सिस्टम्स, IoT, नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा, और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे उभरते क्षेत्रों में शॉर्ट-टर्म और एडवांस्ड सर्टिफिकेशन प्रोग्राम शामिल हैं। यह केंद्र डिजिटल और वित्तीय साक्षरता पर भी जोर देता है, जिससे सीखने वाले डिजिटल युग के लिए जरूरी कौशल हासिल कर सकें। इसके नवाचारपूर्ण कार्यक्रम, जैसे PH SHRI योजना के तहत स्कूल छात्रों के लिए इंटर्नशिप और सरकारी अधिकारियों के लिए विशेष कॉर्पोरेट प्रशिक्षण, समग्र शिक्षा और समावेशिता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

 

संस्थान भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, और स्टार्टअप इंडिया का समर्थन करता है। इसके साथ ही यह फ्यूचरस्किल्स प्राइम, ESDM, आकांक्षी जिला पहल, DGR, और EELTP जैसी योजनाओं के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और डिजिटल कौशल वाले कार्यबल को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नाइलिट केकड़ी राजस्थान के औद्योगिक और तकनीकी परिदृश्य को बदलने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

 

केकड़ी स्थित मुख्य परिसर के साथ-साथ डूंगर कॉलेज बीकानेर, MGSU बीकानेर, और पाली में इसके विस्तार केंद्र क्षेत्र में कौशल विकास के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने का काम कर रहे हैं। यह स्थानीय उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग करता है, जिससे छात्रों को तेजी से बदलती डिजिटल अर्थव्यवस्था में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए तैयार किया जा सके।

 

शिक्षा के अलावा, नाइलिट केकड़ी अनुसंधान, विकास और परामर्श सेवाओं में भी सक्रिय है, खासतौर पर ई-गवर्नेंस और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स के क्षेत्र में। ये प्रयास MeitY के व्यापक उद्देश्यों के साथ मेल खाते हैं, ताकि भारत को डिजिटल परिवर्तन की यात्रा में समर्थन मिल सके और देश को प्रौद्योगिकी और नवाचार में एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया जा सके।

 

Hindi