सर्टिफिकेशन स्कीम इन इनफार्मेशन सिक्योरिटी

भारत सरकार (इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) ने देश में विभिन्न स्तरों पर सूचना सुरक्षा से संबंधित शिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से सूचना सुरक्षा शिक्षण एवं जागरूकता (आईएसईए) परियोजना शुरू की है। आईएसईए परियोजना का एक उद्देश्य स्रोत केन्द्रों (आरसी – आईआईटी तथा आईआईएससी जैसे अग्रणी संस्थान) के तकनीकी अनुभव एवं मार्गदर्शन से सूचना सुरक्षा में एक मजबूत प्रमाणन तंत्र का कार्यान्वयन करना है, जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य मानक निर्धारित करेगा। नाइलिट इसका कार्यान्वयन करने वाला संगठन होगा।

उपर्युक्त उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, नाइलिट सूचना सुरक्षा शिक्षण एवं जागरूकता परियोजना के एक भाग के रूप में तीन स्तरों पर प्रमाणन योजना से सूचना सुरक्षा मे प्रमाणन योजना आरम्भ कर रहा है।

महत्वपूर्ण नोटिस डाउनलोड

नियमित पाठ्यक्रमों में नया दाखिला/अगस्त 2015 बैच के लिए सीधे विद्यार्थियों का पंजीकरण

दाखिले की पद्धति - नियमित

पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को क्लासरूम प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने वाले नाइलिट केन्द्र में छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्यक्ष पाठ्यक्रम

(डिस्टैंस पाठ्यक्रम) डिस्टैंस मोड विद्यार्थियों के लिए नियमित पाठ्यक्रम में उपस्थित हुए बिना स्व-अध्ययन मोड के जरिए नाम दर्ज कराने का एक विकल्प है।   

नियमित पाठ्यक्रम के लिए निम्नलिखित नाइलिट केन्द्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है

01.          गोरखपुर केन्द्र                     http://gorakhpur.nielit.gov.in/

02.          लखनऊ केन्द्र                     http://lucknow.nielit.gov.in/

03.          जम्मू/श्रीनगर केन्द्र             http://www.jk.nielit.in

04.          इम्फाल केन्द्र                      http://www.doeaccimphal.org.in

05.          कालीकट केन्द्र                   http://nielit.gov.in/calicut/

सीएसएसए स्तर - 1 

पात्रता : बीई/बी.टेक (सभी विषय क्षेत्र)/एमसीए/’बी’ स्तर/एमबीए/एम.एस.सी(कम्प्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/गणित/ भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिकी) के साथ-साथ

अथवा

पीजीडीसीए/नाइलिट ‘ए’ स्तर/बीसीए/डिप्लोमा/बी.एस.सी(कम्प्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/गणित/भौतिकी)

सीएसएसपी स्तर – 2

पात्रता : स्तर-1

अथवा

बीई/बी.टेक/एमसीए/’बी’ स्तर/एमबीए/एम.एस.सी(कम्प्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/गणित/भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिकी)

अथवा

पीजीडीसीए/नाइलिट ‘ए’ स्तर/बीसीए/डिप्लोमा/बी.एस.सी(कम्प्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/गणित/भौतिकी) तथा 2 वर्षों का संबद्ध अनुभव

सीसीएफपी/सीआईएसएसए/सीएसएसएसडी स्तर – 3

पात्रता : स्तर-2 (प्रमाणित प्रणाली सुरक्षा प्रोफेशनल)

अथवा

बीई/बी.टेक (सभी विषय क्षेत्र)/एमसीए/नाइलिट ’बी’ स्तर/एमबीए/एम.एस.सी(कम्प्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/गणित/ भौतिकी/इलेक्ट्रॉनिकी) तथा 2 वर्षों का संबद्ध अनुभव

अथवा

पीजीडीसीए/नाइलिट ‘ए’ स्तर/बीसीए/डिप्लोमा/बी.एस.सी(कम्प्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/गणित/भौतिकी) तथा 3 वर्षों का संबद्ध अनुभव।

टिप्पणी :

1.        नाइलिट के कर्मचारियों के लिए प्रमाणन योजना निःशुल्क है (विशिष्ट स्तर की पात्रता की शर्तों को पूरा करने पर)

2.        प्रमाणन के लिए आवेदन करने वाले नाइलिट के कर्मचारियों को अपने नियोक्ता से इस आशय का पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वे रोजगार में हैं तथा उन्हें प्रमाणन पाठ्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी गई है।

3.        स्तर – 3 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी स्तर – 3 के लिए दी गई तीन विशेषज्ञताओं में से किसी एक का चयन कर सकते है। 

Hindi