कैंपस लाइफ
नाइलिट केन्द्र गोरखपुर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिल किए गए विद्यार्थी परिसर जीवन के अन्दर तथा बाहर उच्च स्तरीय आनन्द उठाते हैं। नाइलिट केन्द्र गोरखपुर के पास नियमित पाठ्यक्रमों के अलावा, अपने विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के लिए कई चीज़ें हैं। विद्यार्थियों के लिए व्यायामशाला तथा खेलने के लिए हरा-भरा लॉन युक्त एक सम्पूर्ण छात्रावास है।
भोजनालय
प्रत्येक विद्यार्थी के लिए परिसर के अन्दर भोजन की सेवाएँ उपलब्ध हैं। इसके अलावा, गोरखपुर में नाइलिट केन्द्र के परिसर के आस-पास कई अच्छे रेस्तोराँ भी हैं।
मनोरंजन
परिसर के बाहर कई सिनेमा हॉल आस-पास ही स्थित हैं जहाँ अद्यतन सिनेमा रिलीज़ होते है। विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार गोरखपुर विभिन्न विषयों पर कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी करता है।
मौसम
गोरखपुर में ग्रीष्मकाल बहुत गर्म होता है जब तापमान अप्रैल से जून के दौरान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है। शीतकाल भी काफी ठंडा होता है जब दिसम्बर से फरवरी के दौरान तापमान 6 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे तक पहुँच जाता है। वर्षा काल का समय जून से सितम्बर के बीच है और औसत वर्षा 130 सेमी. है। सितम्बर, अक्तूबर तथा नवम्बर के महीनों के दौरान सामान्य तापमान 30 डिग्री है।