एम. टेक

नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन (एन बी ए ) ,नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त एम. टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाईन एंड टेक्नोलॉजी )

नाइलिट गोरखपुर इलेक्ट्रॉनिकी डिजाइन  एंड प्रौद्योगिकी तथा वी ० एल ० एस ० आई ० डिजाईन  में एम.टेक पाठ्यक्रम चलाता है जो डॉ ० ए ० पी ० जे ० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से संबद्ध है। यह चार सेमेस्टर (24 महीने) का पाठ्यक्रम है जिसमें विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के डिजाइन एवं विकास में उच्च दर्जे की आजीविका के लिए तैयार किया जाता है। यह पाठ्यक्रम प्रत्येक वर्ष अगस्त के प्रथम सप्ताह से आरम्भ होता है। यह पाठ्यक्रम एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त है। प्रत्येक पाठ्यक्रम की क्षमता अट्ठारह (१८) विद्यार्थी प्रति बैच प्रति वर्ष है एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियो का दाखिला सरकार के नियमानुसार होगा। 

पात्रता:

एआईसीटीई अनुमोदित संस्थानों से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग या समतुल्य में B.E./B.Tech. 

  • गेट या एटीटीयू पीजी प्रवेश परीक्षा अर्हताप्राप्त उम्मीदवार के लिए 60 %
  • कॉलेज लेवल पर सीधे प्रवेश के लिए 65% अंक (केवल रिक्त सीटों के विरूद्ध)

 

 

Hindi