बुनियादी संरचना

कर्मचारी आवास :  16 कर्मचारी आवासों के प्रथम चरण के निर्माण का प्रस्ताव है।
विद्यार्थी छात्रावास :  केन्द्र में 70 विद्यार्थियों के लिए एक छात्रावास है।
भूमि/परिसर :  एम.एम.एम. इंजीनियरी महाविद्यालय के परिसर में स्थित केन्द्र का एक सुन्दर भवन है। नाइलिट केन्द्र गोरखपुर के पास संस्थान के भवन तथा आवासीय परिसर के लिए 28 एकड़ की जमीन है। भवन लगभग 3450 वर्ग मीटर के आच्छादित क्षेत्र पर स्थित है। संस्थान की 16 प्रयोगशालाएँ, एक सम्मेलन कक्ष तथा एक बहु-उद्देशीय भवन है।

Hindi