नाइलिट, गोरखपुर केन्द्र (पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी, गोरखपुर केन्द्र) की स्थापना जून, 1989 में भारतीय इलेक्ट्रॉनिकी डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र (सीईडीटीआई) के रूप में की गई थी।
क्रमशःसूचना, इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार प्रौद्योगिकियों (आईईसीटी) के क्षेत्रों में नवोन्मेष एवं क्षमता निर्माण की इच्छा रखते हुए और विद्यार्थियों तथा प्रोफेशनलों को उत्कृष्ट मानव संसाधन बनने की शक्ति प्रदान करने
क्रमशःउद्योग उन्मुखी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं प्रशिक्षण के विकास में अग्रणी बनना और सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी तथा संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्र में परीक्षा एवं प्रमाणन के लिए देश का एक प्रमुख संस्थान बनना।
क्रमशः