शिक्षण

नाइलिट अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (पूर्वतन इलेक्ट्रॉनिकी विभाग), भारत सरकार की एक संयुक्त योजना का कार्यान्वयन कर रही है। नाइलिट, गंगटोक इस समय सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग में इस योजना का कार्यान्वयन नाइलिट ‘ओ’ तथा ‘ए’ स्तर के पाठ्यक्रम उपलब्ध कराने के लिए कर रहा है। इसके अलावा, मल्टीमीडिया एवं एनिमेशन प्रौद्योगिकी में नाइलिट ‘ओ’ स्तर (मैट-ओ स्तर) का आयोजन भी नाइलिट, गंगटोक द्वारा किया जा रहा है। इन दीर्धावधि पाठ्यक्रमों के अलावा, नाइलिट, गंगटोक द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य शैक्षिक सेवाओं में निम्नलिखित शामिल हैं :

  • मूलभत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम (बीसीसी)
  • कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम (सीसीसी)
  • वित्तीय लेखांकन (एफए)
  • परस्पर सक्रिय मल्टीमीडिया विकास
  • इंटरनेट एवं वेब पेज डिजाइनिंग
  • हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग
  • पीसी हार्डवेयर अनुरक्षण
  • मोबाइल मरम्मत
  • कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिकी की मरम्मत एवं अनुरक्षण

नाइलिट योजना का उद्देश्य कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में उपलब्ध विशेषज्ञता का उपयोग करके सूचना प्रौद्योगिकी में अच्छी क्वालिटी की जनशक्ति का विकास करना है, जिसके लिए उन संस्थानों को बीसीसी, सीसीसी जैसे विशिष्ट स्तरों के पाठ्यक्रमों का आयोजन करने के लिए पूर्व-निर्धारित मानदण्डों एवं शर्तों को पूरा करने पर प्रत्यायन प्रदान किया जाता है। प्रत्यायित संस्थानों से बीसीसी तथा सीसीसी जैसे पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थिंयों को नाइलिट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बैठना पड़ेगा। सिक्किम सरकार ने सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए नाइलिट बीसीसी पाठ्यक्रम को अनिवार्य बना दिया है और इसकी सुविधा प्रदान करने के लिए नाइलिट, गंगटोक समय-समय पर बीसीसी तथा सीसीसी की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। 

Hindi