मूलसंरचना

नाइलिट, गंगटोक इंदिरा बाई-पास रोड, सिशे, गंगटोक स्थित लगभग 10,000 वर्ग फुट के किराए पर लिए गए परिसर से कार्य कर रहा है।

प्रतिवर्ष लगभग 200+ विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता से, नाइलिट, गंगटोक में निम्नलिखत मूलसंरचना उपलब्ध है।

  • 20-30 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाले 03 व्याख्यान हॉल/क्लास रूम
  • 30-35 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला 01 कार्पोरेट प्रशिक्षण क्लास रूम
  • 20 पीसी सहित 01 कार्पोरेट प्रशिक्षण प्रयोगशाला
  • 10-10 पीसी सहित 03 कम्प्यूटर प्रयोगशालाएँ
  • क्लास रूमों में प्रशिक्षण सहायक उपकरण के रूप में प्रोजेक्टर तथा श्वेत बोर्ड
  • पीसी के लिए इंटरनेट सम्पर्क तथा एनकेएन सम्पर्क
  • एक पुस्तकालय एवं पाठागार जिसमें पाठ्यक्रमों/चलाए जाने वाले प्रशिक्षण से संबंधित पुस्तकें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं
  • सम्मेलन कक्ष
  • सेमीनारों/कार्यशालाओं के लिए हॉल
  • निदेशक का कार्यालय
  • प्रशासन तथा लेखा विभाग के कार्यालय
  • तकनीकी प्रमुख तथा शिक्षकों के कक्ष
  • आगंतुक क्षेत्र सहित स्वागत एवं काउंसलिंग कक्ष
  • सुविधाजनक स्थानों पर शौचालय।      
Hindi