प्रस्तावना
नाइलिट, गंगटोक की स्थापना सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्रों में विशिष्ट जनशक्ति का सृजन करने के लिए की गई है। यह केन्द्र रोजगार के अवसरों में सुधार करने तथा कम लागत पर अच्छी क्वालिटी की जनशक्ति उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण तथा शिक्षण सेवाएँ प्रदान करता है, जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में आईईसीटी उद्योग का आगे विकास होगा। विस्तृत उद्देश्य नीचे दिए गए हैं।
- युवाओ को आईईसीटी के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के लिए सर्वोत्तम संभव शैक्षिक सुविधाएँ प्रदान करना।
- सिक्किम सरकार के विभिन्न विभागों तथा राज्य में केन्द्र सरकार के संगठनों के लिए आईईसीटी के क्षेत्र में एक क्षमता निर्माण संगठन के रूप में कार्य करना।
- सिक्किम के युवाओं के लिए कम्प्यूटर विज्ञान तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आसान शिक्षण एवं प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करना जिससे अच्छी क्वालिटी की जनशक्ति तैयार होगी।
- जनसाधारण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी की सुविधा प्रदान करना।
- निरन्तर शैक्षिक कार्यक्रमों का विकास करना, अल्पावधि गहन पाठ्यक्रमों, अद्यतन प्रौद्योगिकीय विकास पर सम्मेलनों तथा सेमीनारों का आयोजन करना जिनका लाभ समुदाय को पहुँचे।
- उद्योग, सरकार तथा नागरिक संगठनों को अनुसंधान एवं विकास तथा परामर्श-सेवाएँ उपलब्ध कराना।
- क्षेत्र के अन्य शैक्षिक तथा अनुसंधान संगठनों के साथ मजबूत सहयोग का विकास करना।
- ई-अधिगम के लिए पाठ्य सामग्री तथा ई-अनुदेश स्रोतों का विकास करना।
Hindi