रा.इ.सू.प्रौ.सं. गंगटोक केंद्र की कमीशनिंग
- सिशे, गंगटोक स्थित किराए पर लिए गए परिसर में नाइलिट गंगटोक केन्द्र की आरम्भिक प्रशिक्षण सुविधा का उद्घाटन 10 अक्तूबर 2010 को किया गया और यह विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है जैसे कि मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम (बीसीसी), कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम (सीसीसी), वित्तीय लेखांकन (एफए), परस्पर सक्रिय मल्टीमीडिया विकास, इंटरनेट एवं वेब पेज डिजाइन, हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग, पीसी हार्डवेयर अनुरक्षण, मोबाइल मरम्मत, कम्प्यूटर इलेक्ट्रॉनिकी की मरम्मत तथा अनुरक्षण और सूचना प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर तथा मल्टीमीडिया एवं एनिमेशन प्रौद्योगिकी (मैट) में नाइलिट ‘ओ’ तथा ‘ए’ प्रशिक्षण कार्यक्रम और साथ ही राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम।
- “सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्र में प्रशिक्षण तथा शिक्षण क्षमता में अभिवृद्धि करने के जरिए पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास” कार्यक्रम के अनुसार, 41.97 करोड़ रु. के कुल परिव्यय से नाइलिट, गंगटोक की मूलसंरचना तथा सुविधाओं का दर्जा बढ़ाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए सिक्किम सरकार ने पाकयांग में नाइलिट गंगटोक का स्थायी परिसर स्थापित करने के लिए 8.56 एकड़ जमीन का क्षेत्र निश्चित कर रखा है।
Hindi