
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
National Institute of Electronics & Information Technology

14 February 2016
डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, महानिदेशक, नाइलिट ने केकड़ी, अजमेर स्थित नाइलिट केन्द्र की निरीक्षण किया। उनके दौरे के दौरान केकड़ी के माननीय विधायक, श्री शत्रुघन गौतम तथा केकड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष, श्री अनिल मित्तल की उपस्थिति में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। चित्र में डॉ. समशेर, निदेशक, नाइलिट दिल्ली तथा श्री टी.एस. बावा, प्रभारी निदेशक, नाइलिट अजमेर भी हैं।