इस केंद्र के इतिहास की शुरुआत सन् 1974 से प्रारंभ होती है, जब इलेक्ट्रॉनिक्स' विभाग (जिसे अब इलेक्ट्रॉनिक्स' एवं सूचना प्रोद्य़ोगिकी मंत्रालय के नाम से जाना जाता है) एबं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू जी सी) ने स्विस विकास निगम की सहायता से भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर के परिसर के भीतर पहले इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (सी ई डी टी) की स्थापना की थी
क्रमशःरा.इ.सू.प्रो.सं औरंगाबाद केंद्र के कार्यकारी निदेशक के रूप में मुझे यह बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि यह केन्द्र इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी के क्षेत्र मे समाधान उन्मुख दृष्टिकोण के तहत काम करने में अग्रणी है । डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय के विशाल और हरे भरे परिसर में स्थित यह केंद्र औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों में अत्याधुनिक शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से युवाओं को विश्व स्तरीय शैक्षणिक और कौशल विकास के अवसर प्रदान कर रहा है।
क्रमशःआधुनिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी शिक्षा की जरूरतों की पहचान करना और गुणवत्ता युक्त तकनीकी शिक्षा प्रदान करना ताकि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शैक्षिक उत्कृष्टता तथा रचनात्मकता को बढ़ावा दिया ज़ा सके।
क्रमशःमौजूदा ट्रेनर्स साझेदार (ईटीपी) 28 जून-2018 को आयोजित फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत एनएसक्यूएफ योग्य पाठ्यक्रमों के लॉन्च के लिए मिलते हैं। एनएसक्यूएफ पाठ्यक्रमों और मान्यता के प्रक्रियाओं के लाभ सभी प्रशिक्षण भागीदारों को समझाया गया ।
Circular for Adhering Office timing.
944.95 KB