नाइलिट राँची केन्द्र ने झारखण्ड सरकार द्वारा आरआईएडीए भवन (दूसरी मंजिल), मेन रोड, राँची में निःशुल्क रूप में उपलब्ध कराए गए एक अस्थायी स्थान से कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अगस्त 2014 को किया था।
क्रमशःमाननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा 21 अगस्त 2014 को किए गए उद्घाटन के बाद नाइलिट राँची केन्द्र ने कार्य करना आरम्भ कर दिया है। झारखण्ड सरकार द्वारा आरआईएडीए भवन एनेक्सी, मेन रोड, राँची में एक अस्थायी कार्यालय स्थल उपलब्ध कराया गया है।
क्रमशःउद्योग उन्मुखी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं प्रशिक्षण के विकास में अग्रणी बनना और सूचना, इलेक्ट्रॉनिकी तथा संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्र में परीक्षा एवं प्रमाणन के लिए देश का एक प्रमुख संस्थान बनना।
क्रमशः