प्रस्तावना
नाइलिट राँची केन्द्र ने झारखण्ड सरकार द्वारा आरआईएडीए भवन (दूसरी मंजिल), मेन रोड, राँची में निःशुल्क रूप में उपलब्ध कराए गए एक अस्थायी स्थान से कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 अगस्त 2014 को किया था। हाल ही में झारखण्ड सरकार ने अंचल-काँके, मौज़ा-सांगा में नाइलिट राँची के स्थायी परिसर तथा लड़कों और लड़कियों के छात्रावास का निर्माण करने के लिए 5 एकड़ की भूमि निःशुल्क रूप में उपलब्ध कराई है। भूमि के कब्जा से संबंधित पत्र झारखण्ड सरकार के माननीय मुख्य मंत्री, श्री रघुबर दास ने होटल चाणक्य बीएनआर में 17 दिसम्बर, 2015 को आयोजित इन्फोकॉम-2015 – एडवांटेज झारखण्ड के अवसर पर डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा, महानिदेशक, नाइलिट को आनुष्ठानिक रूप में सौंपा।
वर्तमान कार्यकलाप
नाइलिट राँची को राजस्व बोर्ड, झाखण्ड सरकार द्वारा अपने कुछ काडरों के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित करने का दायित्व सौंपा गया, जैसे कि झारखण्ड सरकार के सचिवालय सहायक, आशुलिपिक तथा वैयक्तिक सहायक।
नाइलिट राँची द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यकलाप इस प्रकार हैं :
- इन-हाउस ‘सीसीसी’ पाठ्यक्रम
- डीजीईएण्डटी द्वारा प्रायोजित ‘ओ’ स्तर पाठ्यक्रम
- एनडीएलएम कार्यकलाप
- ईएसडीएम कार्यकलाप
झारखण्ड के अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों के लिए 10 जिलों में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित कुशलता विकास प्रशिक्षण।