विशेषताएँ और उपलब्धियाँ

नाइलिट पटना के स्थायी परिसर की आधारशिला स्थापना समारोह का आयोजन 3.7.2013 को किया गया, जिसकी स्थापना श्री कपिल सिब्बल, माननीय केन्द्रीय मंत्री, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा श्री नीतिश कुमार, बिहार के माननीय मुख्य मंत्री ने श्री पी.के. साही, माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री, बिहार सरकार, श्री रंजन प्रसाद यादव, माननीय संसद सदस्य, लोक सभा, श्री एन.के. सिन्हा, प्रधान सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार, श्री राज कुमार गोयल, संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, श्री अश्विनी कुमार शर्मा, प्रबंध निदेशक, नाइलिट की उपस्थिति में की।  

  • कम्प्यूटर प्रवीणता में प्रमाणन योजना।
  • कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बिहार सरकार के समूह ‘ग’ कर्मचारियों तथा सचिवालय सहायकों का प्रशिक्षण एवं प्रमाणन।
  • सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता कार्यक्रम (सीसीसी/बीसीसी)/बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम।
  • बिहार राज्य के महादलित/अल्पसंख्यक/महिलाओं तथा सामान्य विद्यार्थियों के लिए आईसीटी की अवधारणाओं में कुशलता अभिवृद्धि।
  • सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए नाइलिट ‘ओ’ स्तर पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण।
  • पंचायती राज के पीआरआई कार्यकर्ताओं का बीसीसी में प्रशिक्षण।
  • क्षेत्र के नाइलिट प्रत्यायित संस्थानों तथा विद्यार्थियों के बीच नाइलिट इंटरफेस के रूप में कार्य किया।
  • प्रत्यायन, पंजीकरण, परीक्षा तथा अन्य संबंधित मामलों में सुविधा प्रदान करने के लिए नाइलिट ने काउंसलिंग का कार्य किया।
  • नाइलिट पटना ने रविवार, 2 फरवरी 2014 को आईपीआर पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। श्री अतुल सिन्हा, प्रबंध निदेशक, बेल्ट्रॉन, बिहार सरकार इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।
  • नाइलिट पटना ने 20 फरवरी 2014 को आयोजित ई-बिहार सम्मेलन में हिस्सा लिया। बिहार के माननीय मुख्य मंत्री, श्री नीतिश कुमार मुख्य अतिथि थे तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री शाहिद अली खान सम्मानित अतिथि थे।
  • स्थायी परिसर तथा बिस्कोमन टावर की 11 वीं मंजिल पर अस्थायी स्थान के निर्माण का कार्य एनबीसीसी को सौंपा गया।
  • सांस्थानिक क्षेत्र में चाहरदीवारी का कार्य पूरा हो गया है।
  • नाइलिट पटना ने 10-20 फरवरी, 2015 को आयोजित ई-बिहार सम्मेलन में हिस्सा लिया। बिहार के माननीय मुख्य मंत्री, श्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि थे तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री शाहिद अली खान सम्मानित अतिथि थे।
  • नाइलिट के प्रबंध निदेशक, डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा ने 18 अप्रैल, 2015 को गया जिले, जो बिहार का एक ई-जिला है, के सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ जिले में प्रत्यायित सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थानों की तैयारी की समीक्षा करने के लिए विचार-विमर्श किया जिससे भारत सरकार के डिजिटल भारत कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सके।
  • वर्ष 2013-14 के दौरान कुल 8242 विद्यार्थियों/प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया गया, जबकि प्रशिक्षण के लिए निर्धारित लक्ष्य 1360 था। इनमें से 7997 प्रशिक्षार्थियों को बिहार सरकार के समूह ‘ग’ कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षित किया गया।
  • 31 मार्च 2015 तक लगभग 14000 विद्यार्थियों को पंजीकृत किया गया है। 
Hindi