निदेशक के डेस्क से
नाइलिट, पटना केन्द्र की वेब उपस्थिति में आपका स्वागत है तथा आपकी दिलचस्पी के लिए धन्यवाद। यह साइट नाइलिट पटना केन्द्र तथा इसके कार्यकलापों के बारे में आपको संक्षिप्त जानकारी देगा। नाइलिट, पटना केन्द्र की स्थापना 26 अक्तूबर 2012 को आईईसीटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण, परामर्श-सेवा, डिजाइन एवं उत्पाद विकास के उद्देश्य से की गई थी। हम यहाँ जो भी कार्य करते हैं, वे मान्यताओं, साहस, उपलब्धि, सम्मान, जिम्मेदारी, सत्यनिष्ठा तथा पारदर्शिता पर आधारित हैं।
इन मान्यताओं से हमें एक विश्वसनीय वातावरण तैयार करने में सहायता मिलती है जिससे उत्कृष्टता बढ़ सकती है जो किसी व्यवसाय मॉडल के लिए अभिनवत्व में अन्तर्निर्मित है। हमारी संस्कृति का एक और अभिन्न अंग सामाजिक जिम्मेदारी है।
हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपको प्रशिक्षण, परामर्श-सेवा, डिजाइन एवं उत्पाद विकास के क्षेत्र में गुणवत्ता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की झलक मिलेगी।
हमारी वेबसाइट देखने के लिए आपके द्वारा बिताए गए समय के लिए हम आपका साधुवाद करते हैं। हम आशा करते हैं कि यह साइट आपको सूचना का एक स्रोत प्रदान करेगा तथा आपको दुबारे देखने के लिए प्रोत्साहित करेगा। नाइलिट पटना केन्द्र के प्रति आपके विश्वास एवं भावी समर्थन के लिए धन्यवाद। कृपया हमें बताएँ कि हम किस प्रकार आपकी सहायता कर सकते है।
प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार पुरी कार्यकारी निदेशक