
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान
National Institute of Electronics & Information Technology

01 October 2023
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के एक दिन पूर्व बापू को 'स्वच्छांजलि' देने हेतु, MeitY द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की 9वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज " स्वच्छता ही सेवा " कार्यक्रम का आयोजन प्रगति विहार हॉस्टल, लोधी रोड, नई दिल्ली में किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री भुवनेश कुमार, अतिरिक्त सचिव, MeitY और डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी, महानिदेशक, NIELIT की उपस्थिति में नागरिकों, अधिकारियों और छात्रों को 'स्वच्छ भारत,' 'स्वस्थ भारत,' और 'सुंदर भारत' के संकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इसके साथ ही, इस कार्यक्रम में श्री ए. के. पिपल, वैज्ञानिक 'जी', MeitY , श्री संजीव बंजल, महानिदेशक, ERNET और श्री सुभांशु तिवारी, कार्यकारी निदेशक, NIELIT भी शामिल हुए | इस कार्यक्रम में 'स्वच्छ भारत अभियान' का समर्थन करने के लिए 'स्वच्छता श्रमदान' और 'स्वच्छता श्रमदान दौड़' का आयोजन भी किया गया।