साइबर सुरक्षा जागरूकता विद्यार्थी ज़ोन

नाइलिट, गंगटोक इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित साइबर सुरक्षा जागरूकता परियोजना भी कार्यान्वित कर रहा है जिसका उद्देश्य विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा सरकारी कर्मचारियों में समुचित प्रशिक्षण तथा अभियान तंत्रों के माध्यम से साइबर सुरक्षा के बारे में जन जागरूकता का सृजन करना है। कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा साधारण जनता को साइबरस्पेस से संबंधित खतरों के बारे में जागरूक बनाया जा रहा है और एक स्वस्थ साइबरस्पेस के लिए अपनाए जाने वाले सुरक्षा एवं संरक्षा संबंधी सुझाव दिए जा रहे हैं। इस परियोजना के एक भाग के रूप में, नेपाली भाषा में अधिगम सामग्रियों तथा मल्टीमीडिया सामग्री का विकास करने के अतिरिक्त साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता तैयार करने के प्रयोजन से नाइलिट, गंगटोक सिक्किम सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडीडी) द्वारा पूरे राज्य में चुने गए विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। इसके अलावा, जन सामान्य तक पहुँचने के लिए समय-समय पर लेख प्रकाशित किए जा रहे हैं और टॉक शो आयोजित किए जा रहे हैं। 

Hindi