ई-अधिगम

ज्ञान समाज की ओर बदलाव, कार्य की परिस्थितियों में परिवर्तन तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियों के उच्च गति से उद्भवन के कारण लोगों के ज्ञान तथा कुशलता को नियमित रूप में अद्यतन बनाने की जरूरत है। सहयोगात्मक रूप मे कार्य करने, सृजनशीलता, बहु-विषयिता, अनुकूलता, अन्तर-संस्कृति संचार एवं समस्या समाधान पर आधारित अधिगम ने रोजमर्रा की जीवन शैली में एक महत्वपूर्ण भूमिका ले ली है। अधिगम की प्रक्रिया, वैयक्तिक एवं संगठन दोनों के लिए, औपचारिक शिक्षण में, व्यावसायिक संदर्भ में तथा फुर्सत के कार्यकलापों में, सर्वव्यापी बन गई है। अधिगम प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध होना चाहिए जिसमें आयु, शिक्षा, सामाजिक स्थिति से संबंधित कोई प्रतिबंध नहीं हो और यह उसकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार तैयार होनी चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए, नाइलिट, गंगटोक ने नाइलिट सीसीसी पाठ्यक्रम को नेपाली बोलने वाली जनसंख्या के लाभार्थ नेपाली भाषा में ई-अधिगम मोड में विकसित किया है। 

Hindi