बीसीसी पाठ्यक्रम – परिचय

समग्र रूप में कम्प्यूटर साक्षरता के उद्देश्य को हासिल करने की दिशा में एक प्रयास के रूप में, नाइलिट ने “मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम (बीसीसी)” नामक एक नया कार्यक्रम आरम्भ किया है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य कार्य के माध्यम से प्रशिक्षण पर अधिक जोर देते हुए कम्प्यूटर के मूलभूत स्तर का परिचय देना है। इस पाठ्यक्रम को आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण  विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है। आरम्भ में, इस पाठ्यक्रम की अभिकल्पना मुख्यतः आईटीआई/आईटीसी में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर के मौलिक सिद्धान्तों पर एक पाठ्यक्रम की अवधारणा को बढ़ावा देने के रूप मे की गई थी। लेकिन, पाठ्यक्रम की लोकप्रियता कई अन्य श्रेणियों में क्रमशः बढ़ी है। इस कार्यक्रम से कोई भी व्यक्ति अपने रोजमर्रा के जीवन में व्यावसायिक तथा वैयक्तिक प्रयोग के लिए कम्प्यूटरों का इस्तेमाल कर सकेंगे। अतः इस पाठ्यक्रम को अधिक व्यवहार उन्मुखी बनाया गया है।

पात्रता:

विद्यार्थी नाइलिट बीसीसी परीक्षा में या तो नाइलिट द्वारा अनुमोदित संस्थानों के माध्यम से बैठ सकते हैं, जिन्हें बीसीसी पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी गई है तथा जिन्होंने ई-अनन्तिम सं./पंजीकरण सं. प्राप्त की है, या फिर सीधे आवेदक के रूप में बैठ सकते हैं और इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है। 

बीसीसी परीक्षा फीस:

200/- रु. + सेवा कर

पाठ्यक्रम की अवधि:

आमतौर पर, बीसीसी पाठ्यक्रम की अवधि 36 घंटे है (सिद्धान्त : 10 घंटे + प्रैक्टिकल : 22 घंटे + ट्यूटोरियल : 4 घंटे) बीसीसी की पाठ्यचर्या

क्र.सं. विषय सिद्धान्त ट्यूटोरियल प्रैक्टिकल

1.

कम्प्यूटर क्या है

1

1

1

2.

जीयूआई आधारित प्रचालन प्रणाली का प्रयोग करके कम्प्यूटर का प्रचालन

2

-

4

3.

शब्द संसाधन को समझना

2

1

6

4.

स्प्रेडशीट का प्रयोग करना

1

1

4

5.

इंटरनेट का प्रयोग करके संव्यवहार करना

1

-

2

6.

WWW तथा वेब ब्राउज़र

1

-

2

7.

संव्यवहार एवं सहयोग

1

-

2

8.

छोटे प्रस्तुतीकरण तैयार करना

1

1

1

 विस्तृत पाठ्यचर्या डाउनलोड करने के लिए  कृपया यहाँ क्लिक करें

Hindi