एस.सी.जी और प्लेसमेंट सेल

नाइलिट अगरतला केन्द्र के विद्यार्थी आजीविका मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ (एससीजीपीसी) का उद्देश्य संस्थान के विद्यार्थियों तथा त्रिपुरा राज्य के युवाओं को प्लेसमेंट सहायता तथा आईईसीटी के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की सहायता प्रदान करना है। 
एससीजीपीसी, नाइलिट अगरतला की प्लेसमेंट सहायता समिति का उद्देश्य, जिसमें निम्नलिखित कार्मिक शामिल हैं, अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों को प्लेसमेंट उपलब्ध कराने के अलावा, अर्हता प्राप्त एवं अध्ययनरत प्रशिक्षार्थियों को आजीविका संबंध मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग भी उपलब्ध कराना है।    .

  • श्री नीलाद्री दास, वैज्ञानिक-डी
  • श्रीमती अम्बालिका डे, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी
  • श्री कुमार अमिताभ, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी
  • श्री प्रशान्त कुमार नाथ, सहायक पुस्तकालय और सूचना अधिकारी

नाइलिट अगरतला केन्द्र से आईईसीटी के क्षेत्र में अर्हता प्राप्त एवं कुशल जनशक्ति प्राप्त करने के इच्छुक कम्पनियाँ तथा संस्थान हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://nielit.gov.in/agartala/ से रोजगार अभ्यर्थियों की सूची डाउनलोड कर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए, कम्पनी/संस्थान हमारी प्लेसमेंट समिति के निम्नलिखित शिक्षकों/अधिकारियों के साथ सम्पर्क कर सकते है। सम्पर्क के विवरण इस प्रकार हैं -    

श्रीमती अम्बालिका डे 
वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी
ई-मेल: ambalika.dey@nielit.gov.in
कार्यालय: ८७९४८२२४५९


श्री कुमार अमिताभ 
वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी
ई-मेल: kumar.amitabh@nielit.gov.in
कार्यालय: ८७९४८२२४५९

Hindi