सदन समिति में

1.परियोजना मूल्यांकन एवं तकनीकी समिति (पीएटीसी)

क्र.सं. सदस्यों के नाम समिति का उद्देश्य

01

श्री अमिताभ देबराय, एसटीए

  • विभिन्न इन-हाउस तथा प्रायोजित परियोजनाओं का मूल्यांकन करना।
  • नई परियोजनाओं का मूल्यांकन तकनीकी टिप्पणियों/सिफारिशों/सम्भाव्यता की दृष्टि से करना तथा वस्तुओं की खरीद के संबंध में तकनीकी टिप्पणियाँ सिफारिशों तथा औचित्य के साथ करना।

02

श्री बिनय दास, एसटीए

03

श्री सुरजित पाल, एसटीए

04

श्री आरिफ खान, एसटीए  

2.राज्य पाठ्यक्रम प्रबंध एवं निगरानी समिति (एससीएमएससी)

क्र.सं. सदस्यों के नाम समिति का उद्देश्य

01

श्री नीलाद्री दास, वैज्ञानिक-सी

राज्य के विद्यालयो/महाविद्यालयों, राज्य के विभागों, त्रिपुरा विश्वविद्यालय तथा ग्रामीण केन्द्र में नाइलिट की परियोजनाओँ/पाठ्यक्रमों/कार्यकलापों की निगरानी एवं प्रबंध।

02

श्री बिनय दास, एसटीए

03

मो. आरिफ खान, एसटीए  

04

सुश्री अम्बालिका डे, एसटीए

 

 

05

श्री एच. प्रेमानन्द सिंह, एडीएफ

 

Hindi