कम्प्यूटर अवधारणाओं में जागरूकता (एसीसी)

उद्देश्य: 

कम्प्यूटर अवधारणाओं में जागरूकता (एसीसी) में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त, संबंधित व्यक्ति निम्नलिखित कुशलताओं को समझकर कम्प्यूटर तथा इसके उपयोग के बारे में मूलभूत ज्ञान प्राप्त कर सकता है:

  • कम्प्यूटर के तत्वों को कैसे चलाया जाए
  • कम्प्यूटर पर कैसे काम किया जाए
  • इंटरनेट का अभिगम तथा अपनी रुचि की जानकारी प्राप्त करना
  • वेब आधारित ई-मेल खाते के लिए पंजीकृत करना तथा उसका प्रयोग करना। ई-मेल के संलग्नकों को खोलना
  • वित्तीय साक्षरता को समझना
  • ऑनलाइन बैंकिंग की अवधारणा को समझने के लिए डिजिटल साक्षरता
  • वर्ड प्रोसेसर का प्रयोग करके दस्तावेज तैयार, सम्पादित तथा फार्मेट करना

वित्तीय साक्षरता माड्यूल से व्यक्तियों को विभिन्न वित्तीय सेवाओं को समझने तथा भारत सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

पाठ्यक्रम की अवधि :  

20 घंटे 

पात्रता:

कम्प्यूटर अवधारणाओं में जागरूकता (एसीसी) के लिए आवेदन करने तथा परीक्षाओं में बैठने के लिए किसी न्यूनतम अर्हता की आवश्यकता नहीं  है।

पाठ्यक्रम पूरा करने के उपरान्त विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। . 

पाठ्यचर्चा की रूपरेखा

माड्यूल 1 – कम्प्यूटर के तत्वों को कैसे चलाया जाए :

कम्प्यूटर के तत्वों को चलाना जिसमें बिजली के तार, बिजली के स्विच, नेटवर्क से जोड़ने वाले तार, यूएसबी पोर्ट, माउस (क्लिक, क्लिक एवं ड्रैग, डबल क्लिक, राइट क्लिक (संदर्भ मेनू के लिए)), कुंजीपटल (कुछ अधिकांश सामान्य प्रयोग के अक्षर, एन्टर, बैकस्पेस, शिफ्ट, टैब एवं ऐरो), इंटरफेस आइकॉन, जीयूआई तत्व (मेनू का प्रयोग, विण्डो का आकार बदलना, विण्डो को नीचे ले जाना, विण्डो को ऊपर ले आना, विण्डो को खिसकाना, स्टार्ट मेनू में वांछित मद की खोज करना, स्क्रोल बार का प्रयोग करना), सम्पादन विकल्प (कॉपी, पेस्ट, कट, अन-डू, री-डू, वर्तनी परीक्षा) शामिल हैं।

माड्यूल 2 - कम्प्यूटर पर कैसे काम किया जाए :

कम्प्यूटर पर किए जाने वाले कार्यों में कम्प्यूटर को खोलना, लॉग-इन करना, फाइल ढूँढ़ना, फाइल खोलना, दस्तावेज को मुद्रित करना, उपयुक्त विस्तार के साथ फाइल का भण्डारण, हार्ड डिस्क के किसी खण्ड तथा डेस्क टॉप में फोल्डर/उप-फोल्डर तैयार करना, फाइलों को एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में ले जाना, विण्डोज़ प्रचालन प्रणाली में कम्प्यूटर को बन्द करना शामिल है।  

माड्यूल 3 - इंटरनेट का अभिगम तथा अपनी रुचि की जानकारी प्राप्त करना :

इंटरनेट का अभिगम, खोज इंजन का प्रयोग करने, तथा अपनी रुचि के विषय पर जानकारी प्राप्त करना।

माड्यूल 4 - वेब आधारित ई-मेल खाते के लिए पंजीकृत करना तथा उसका प्रयोग करना। ई-मेल के संलग्नकों को खोलना:

वेब आधारित ई-मेल खाते के लिए पंजीकृत करना, ई-मेल खाते में लॉग-इन करना तथा उससे लॉग-आउट करना, संलग्नकों के साथ ई-मेल को देखना, संलग्नकों को खोलना, ई-मेल के उत्तर भेजना, ई-मेल को फारवर्ड करना तथा ई-मेल संदेश को मिटाना।  

माड्यूल 5 - वित्तीय साक्षरता को समझना :

बचत क्यों जरूरी है, बैंक में बचत क्यों की जाए, बैंकिंग उत्पाद - एटीएम कार्ड, बैंकिंग प्रलेख - चेक, डिमाण्ड ड्राफ्ट (डीडी), बैंकिंग सेवा प्रदायगी चैनल, अपने ग्राहक के बारे में जानकारी (केवाईसी), बैंक खाता खोलना तथा उसके लिए आवश्यक दस्तावेज, बैंक खातों के प्रकार, धनराशि जमा करना, ऋण, मोबाइल बैंकिंग, ओवरड्राफ्ट, पेंशन आदि सहित बैंक की सेवाएँ, प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई), पासवर्ड सुरक्षा तथा एटीएम से धनराशि की निकासी, बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ - अटल पेंशन योजना (एपीवाई), प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई)।   

माड्यूल 6 - ऑनलाइन बैंकिंग की अवधारणा को समझने के लिए डिजिटल साक्षरता :

बिलों का भुगतान करना, ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए धनराशि का लेनदेन करना, ट्रेन तथा बस की टिकटें बुक करना, पेंशन लेनदेन, कृषि प्रचालनों तथा भू-अभिलेखों पर जानकारी प्राप्त करना, तथा रोजगार कार्यालयों, नगरपालिकाओं, ग्राम पंचायतों, पुलिस तथा पासपोर्ट कार्यालयों के साथ सम्पर्क करना। 

माड्यूल 7 - वर्ड प्रोसेसर का प्रयोग करके दस्तावेज तैयार, सम्पादित तथा फार्मेट करना :

शब्द संसाधन के मूल तत्व, पाठ सृजन, सम्पादन एवं फार्मेटिंग, वर्ड दस्तावेज संचित करना तथा मुद्रित करना।

प्रत्येक अध्याय के लिए आबंटित कुल घंटे

माड्यूल अध्याय आबंटित घंटे

1

कम्प्यूटर के तत्वों को कैसे चलाया जाए

3

2

कम्प्यूटर पर कैसे काम किया जाए

3

3

इंटरनेट का अभिगम तथा अपनी रुचि की जानकारी प्राप्त करना

2

4

वेब आधारित ई-मेल खाते के लिए पंजीकृत करना तथा उसका प्रयोग करना, ई-मेल के संलग्नकों को खोलना

3

5

वित्तीय साक्षरता को समझना

2

6

ऑनलाइन बैंकिंग की अवधारणा को समझने के लिए डिजिटल साक्षरता

3

7

वर्ड प्रोसेसर का प्रयोग करके दस्तावेज तैयार, सम्पादित तथा फार्मेट करना

4

 

कुल घंटे

20

Hindi