राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,रांची
National Institute of Electronics & Information Technology,Ranchi
21 December 2024
NIELIT रांची के कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार पुरी ने 21-12-2024 को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. (डॉ.) तपन कुमार शांडिल्य के साथ बैठक की और उन्हें NIELIT की गतिविधियों से अवगत कराया। NIELIT रांची ने विश्वविद्यालय के छात्रों तक अपनी पहुँच बढ़ा दी है और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर में एक समझौता ज्ञापन के माध्यम से एक अध्ययन केंद्र स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। यह अध्ययन केंद्र छात्रों को अपने विश्वविद्यालय परिसर में ही कौशल विकास प्रशिक्षण से लाभ उठाने का अवसर प्रदान करेगा।