सीसीसी

  • कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम (सीसीसी)

सीसीसी नाइलिट द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया एक मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम है जिसमें कम्प्यूटर के मौलिक सिद्धान्त, विण्डोज़ परिवेश में कम्प्यूटर संचालन, एमएस-ऑफिस टूल्स, इंटरनेट एवं इसके अनुप्रयोग शामिल हैं। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य अर्थात विद्यार्थियों, कार्यालय के कार्मिकों, गृहवधुओं आदि को कम्प्यूटर की मूलभूत कुशलता तथा जागरूकता प्रदान करना है।   

इस पाठ्यक्रम की पाठ्यचर्या के विवरण तथा प्रशिक्षण के लिए आबंटित घंटे नीचे दिए अनुसार हैं :

क्र.सं. अध्याय सिद्धान्त के घंटे ट्यूटोरियल के घंटे प्रैक्टिकल के घंटे.

1.

कम्प्यूटर का परिचय

2

1

4

2.

जीयूआई आधारित ओएस का परिचय

3

-

8

3.

शब्द संसाधन के मूल तत्व

4

2

10

4.

स्प्रेडशीट

4

2

10

5.

कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट

4

-

5

6.

WWW तथा वेब ब्राउज़र

2

-

3

7.

संचार एवं सहयोग

2

-

2

8.

छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण

4

-

8

कुल योग

25

5

50

विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए नाइलिट, नई दिल्ली द्वारा 90 मिनट की अवधि की एक ऑनलाइन परीक्षा नाइलिट तथा इसके विस्तार केन्द्रों में आयोजित की जाती है। परीक्षा में बहु विकल्प या सही/गलत किस्म के 100 प्रश्न होते हैं। ऑनलाइन परीक्षा प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को आयोजित की जाती है। परीक्षा फीस 360/- रु. है जिसमें 20/- रु. का परीक्षा फार्म मूल्य शामिल है। परीक्षा का अनन्तिम कार्यक्रम नीचे दिया गया है।

 

परीक्षा नाइलिट, कोहिमा में परीक्षा फार्म प्रस्तुत किया जाना परीक्षा नाइलिट, कोहिमा में परीक्षा फार्म प्रस्तुत किया जाना

जनवरी

नवम्बर 1 से 30

जुलाई

मई 1 से 31

फरवरी

दिसम्बर 1 से 31

अगस्त

जून 1 से 30

मार्च

जनवरी 1 से 31

सितम्बर

जुलाई 1 से 31

अप्रैल

फरवरी 1 से 28

अक्तूबर

अगस्त 1 से 31

मई

मार्च 1 से 31

नवम्बर

सितम्बर 1 से 30

जून

अप्रैल 1 से 30

दिसम्बर

अक्तूबर 1 से 31

पात्रता : अंग्रेजी भाषा का ज्ञान

अवधि : 2 घंटे प्रतिदिन की दर से 2 माह

प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निकाय : नाइलिट, कोहिमा 

Hindi