राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,दिल्ली
National Institute of Electronics & Information Technology,Delhi
15 February 2019
इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा समिति के सदस्यों की एक समिति द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2019 को नाईलिट दिल्ली केंद्र का स्वच्छता संबंधी निरीक्षण किया गया। दिल्ली केंद्र में पहुँचने पर संयुक्त निदेशक (तकनीकी) श्रीमती शीतल चोपड़ा एवं श्री अरविंद रावत, उपनिदेशक (वित्त एवं प्रशासन) ने संस्थान के कुछ कर्मचारियों सहित समिति का स्वागत किया। तत्पश्चात कान्फ्रेंस कक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई ।
नाईलिट दिल्ली केंद्र द्वारा वर्ष के दौरान स्वच्छता के लिए जो प्रयास किए गए, उनकी जानकारी समिति को दी गई। प्रमाण स्वरूप पावर प्वाइंट प्रस्तुति द्वारा समिति सदस्यों को विभिन्न अवसरों के फोटो दिखाये गए तथा संस्थान में आयोजित प्रतियोगिताओं के पोस्टर भी प्रस्तुत किए गए। संयुक्त निदेशक (तकनीकी) एवं उपनिदेशक महोदय द्वारा समिति सदस्यों से स्वच्छता संबंधी भविष्य की योजना पर भी चर्चा की गई । इसके पश्चात समिति सदस्यों ने पूरे केंद्र का दौरा किया तथा स्वच्छता की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
समिति द्वारा इस संबंध में कुछ दिशा निदेश भी दिये गए। इस पर अधिकारियों द्वारा समिति को आश्वासन दिया गया की सभी निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा स्वच्छता मिशन को निरंतर वरीयता आधार पर जारी रखा जाएगा।
इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा समिति का निरीक्षण समाप्त हुआ।
NIELIT Delhi Centre:
1) West Campus - Janakpuri
IETE Building, Institutional Area,
16/1-2, Pankha Road,
Near Sagarpur Police Station, D Block,
Janakpuri, New Delhi 110058
Phone No.- 9891555904
Landline No.-011-49878223
2) North Campus -Inderlok
2 nd Floor, Parsvnath Metro Mall,
Near Inderlok Metro Station,
Inderlok, Delhi- 110052
Phone No.- 8447795337
Landline No.-011-23644849
3) East Campus-Karkardooma
30X, FC-18, Institutional Area,
Near Kendriya Vidyalaya,
Karkardooma, Delhi- 110092
Phone No.-7042864055
Landline No.-011-20824140