राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,दिल्ली
National Institute of Electronics & Information Technology,Delhi
22 June 2017
राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकीएवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली केंद्र की राजभाषा कार्याक़्न्वयनसं समिति के वर्ष 2017-18 की पहली बैठक दिनांक 22 जून 2017 को 12 बजे आयजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्र निदेशक श्रीमती शीला वी, एस, द्वारा की गई । बैठक में नए प्रभारी निदेशक श्री शमीम खान जी, श्री गुरजीत सिंह अपर निदेशक, श्री अरविंद रावत, उपनिदेशक (प्रशासन एवं वित्त) , श्री हृदयेश सिहरे, उपनिदेशक (प्रशिक्षण), श्रीमती आर, लक्ष्मी, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, एवं श्री जसवंत सिंह हिन्दी कार्यपालक , ने भाग लिया । इस बैठक में पिछली बैठक के कार्यवृत पर अनुवर्ती कार्यवाही के अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । जैसे कि केंद्र में हिन्दी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी / कर्मचारी अपना अधिकांश कार्य हिन्दी में ही करें तथा हिन्दी पखवाड़ा के दौरान सभी अपना सभी कार्य केवल हिन्दी में ही करें । हिन्दी पखवाड़ा के दौरान सभी संकाय (faculty) विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के माध्यम से पढ़ाये । इसके अतिरिक्त जब सितंबर माह में हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाये तो विद्यार्थियों के लिए भी हिन्दी प्रतियोगिता आयोजित की जाए ताकि विद्यार्थियों में भी हिन्दी के प्रति जागरूकता पैदा हो ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुई ।