महिलाओं के लिए जनसामान्य सूचना प्रौद्योगिकी योजना
"IT for Masses" के तहत सभी छात्रों के लिए प्रतिस्थापन हर महीने के चौथे शुक्रवार को किया जाएगा विवरण के लिए संपर्क: श्री। परवीन कुमार, सहायक निदेशक (टेक), फोन: 23644849 एक्सटेंशन: 305 |
- नाइलिट दिल्ली केन्द्र इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित “महिलाओं के लिए जनसामान्य के लिए सूचना प्रौद्योगिकी” नामक परियोजना के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
परियोजना का शीर्षक: “महिलाओं में जागरूकता को बढ़ावा देने तथा व्यावसायिक कुशलता में अभिवृद्धि करने के लिए टैली के परिचय सहित महिला उद्यमकर्ताओं/डेटा प्रविष्टि प्रचालकों का सृजन करने के प्रयोजन से दिल्ली में महिलाओं का प्रशिक्षण”।
परियोजना के परिणाम : इस योजना के अन्तर्गत निम्न आय वर्ग (वार्षिक आय 5 लाख रु. तक) की महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
- न्यूनतम 8वीं कक्षा की अर्हता प्राप्त महिला विद्यार्थियों को मूलभूत ई-साक्षरता कार्यक्रम (बीसीसी) में प्रशिक्षित किया जा रहा है।
- स्नातक-पूर्व महिलाओं को डेटा प्रविष्टि प्रचालकों के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है (सीसीसी तथा टाइपिंग एवं टैली का परिचय)।
परियोजना आरम्भ होने की तिथि : नवम्बर, 2013
परियोजना का कार्यान्वयन :
इस योजना के अन्तर्गत, दो पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं, अर्थात
- कार्यालय स्वचालन एवं सामान्य जागरूकता
- कार्यालय स्वचालन एवं डेटा प्रविष्टि तथा टैली का परिचय
पाठ्यक्रम के विवरण :
कार्यालय स्वचालन एवं सामान्य जागरूकता
अवधि: 6 सप्ताह ( 2 घंटे प्रतिदिन)
पाठ्य विषय : कम्प्यूटर के मूलभूत सिद्धान्त, एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावरप्वाइंट, नेटवर्क के मूल तत्व, इंटरनेट, सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर उपलब्ध योजनाओं के बारे में महिला विद्यार्थियों में जागरूकता।
पात्रता : न्यूनतम 8वीं कक्षा की अर्हता प्राप्त तथा 5 लाख रु. से कम पारिवारिक आय वाली महिलाएँ पात्र हैं।
2. कार्यालय स्वचालन एवं डेटा प्रविष्टि तथा टैली का परिचय
अवधि: 12 सप्ताह ( 2 घंटे प्रतिदिन)
पाठ्य विषय : कम्प्यूटर के मूलभूत सिद्धान्त, एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावरप्वाइंट, नेटवर्क के मूल तत्व, इंटरनेट, टैली का परिचय, कम्प्यूटर टाइपिंग
पात्रता : न्यूनतम 12वीं कक्षा की अर्हता प्राप्त तथा 5 लाख रु. से कम पारिवारिक आय वाली महिलाएँ पात्र हैं।
सफल विद्यार्थियों को डेटा प्रविष्टि प्रचालकों के रूप में मनोनीत किया जाता है।
सहयोगकारी एजेंसी :
नाइलिट दिल्ली केन्द्र इस परियोजना का निष्पादन महिला एवं बाल विकास विभाग, जीएनसीटीडी (डीडब्ल्यूसीडी) के सहयोग से कर रहा है।
डीडब्ल्यूसीडी ने अपने पाँच केन्द्रों में स्थान उपलब्ध कराया है। केन्द्रों के स्थल नीचे दिए गए हैं :
1. वेतनभोगी महिला केन्द्र
एफ-ब्लॉक, विवेकानन्द डिस्पेंसरी के पास, मंगोलपुरी (सुल्तानपुरी), दिल्ली-110083
2. वेतनभोगी महिला केन्द्र
ई-ब्लॉक, सम्राट सिनेमा के पीछे, शकूरपुर, दिल्ली-110034
3. वेतनभोगी महिला केन्द्र
ए-ब्लॉक, स्कूटर वाली गली, जहाँगीरपुरी, दिल्ली-110033
3. वेतनभोगी महिला केन्द्र
शंकर आश्रम, जीटीबी अस्पताल के सामने, दिलशाद गार्डन, दिल्ली
5. वेतनभोगी महिला केन्द्र
डी-II, सामुदायिक केन्द्र, भुमिया मंदिर के पास, मदनगीर, दिल्ली-110062
इस योजना का लाभ कौन प्राप्त कर सकते हैं?
इस योजना के अन्तर्गत दाखिला लेने के लिए पात्रता/मानदण्ड नीचे दिए अनुसार हैं:
- यह योजना केवल महिलाओं के लिए वैध है।
- विद्यार्थी की पारिवारिक आय 5 लाख रु. से कम होनी चाहिए जिसके लिए आय का प्रमाण-पत्र अथवा शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
पात्रता की शर्तें :
- “कार्यालय स्वचालन एवं सामान्य जागरूकता” नामक पाठ्यक्रम (नाइलिट बीसीसी पाठ्यचर्या) के लिए न्यूनतम अर्हता 8वीं पास है।
- “कार्यालय स्वचालन एवं डेटा प्रविष्टि तथा टैली का परिचय” नामक पाठ्यक्रम (नाइलिट सीसीसी पाठ्यचर्या) के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा न्यूनतम अर्हता 12वीं पास है।
इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त किया जाए?
इच्छुक व्यक्ति ऊपर उल्लिखित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र में जाकर केन्द्र के शिक्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं और पात्रता के अनुसार सभी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करके दाखिला ले सकते हैं।