प्रस्तावना
नाइलिट(पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी) आईईसीटी के क्षेत्र में औपचारिक तथा अनौपचारिक शिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ अद्यतन तकनीकी जानकारी के क्षेत्रों में उद्योग उन्मुखी अच्छी क्वालिटी के शिक्षण तथा प्रशिक्षण का विकास करने का कार्य भी करती है और इसने आईईसीटी के क्षेत्र में परीक्षा तथा प्रमाणन के मानक स्थापित किए हैं। यह राष्ट्रीय स्तर का एक परीक्षा निकाय भी है, जो विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षण एवं प्रशिक्षण के अनौपचारिक क्षेत्र में पाठ्यक्रम चलाने के लिए संस्थानों/संगठनों को प्रत्यायित करता है।
नाइलिट अनौपचारिक क्षेत्र में पहले ही ज्ञान आधारित कुशलता पाठ्यक्रम चला रही है जैसे कि सॉफ्टवेयर पाठ्यक्रम (ओ, ए, बी तथा सी स्तर), हार्डवेयर पाठ्यक्रम (सीएचएम-ओ तथा सीएचएम-ए स्तर), जैव-सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम, युवाओं, शिक्षक समुदाय एवं उद्योग के कार्मिकों को प्रशिक्षित करने की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कॉल सेंटर तथा आईटीईएस-बीपीओ (बैंकिंग) पाठ्यक्रम। इसलिए, नाइलिट का मुख्य फोकस कार्यस्थल के लिए आवश्यक योग्यता तैयार करना तथा उद्योग की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सम्बद्ध अधिगम एवं मूल्यांकन सामग्रियों का सृजन करना है।
नाइलिट की अनौपचारिक शिक्षण प्रणाली के अन्तर्गत बड़ी संख्या में ऐसे व्यक्तियों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी प्रमाणन प्रदान किया जा रहा है जो किसी संगठन के कर्मचारी हैं, स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दिए विद्यार्थी हैं, किसी प्रकार की औपचारिक शिक्षा नहीं प्राप्त की है लेकिन अपने ही प्रयासों से या पारिवारिक परम्परा/लम्बे अनुभव के जरिए प्रवीणता हासिल की है तथा देश के ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के सुविधाहीन खण्डों के निवासी हैं। अनौपचारिक क्षेत्र के कर्मचारियों को नाइलिट के सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षण एवं साक्षरता कार्यक्रमों के माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के कारण बाजार में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
अपनी औपचारिक तथा अनौपचारिक पाठ्यक्रमों की एकीकृत क्षमताओं, विभिन्न स्तरों पर व्यापक श्रेणी के पाठ्यक्रमों तथा देश के दूर-दराज के क्षेत्रों तक इसकी व्यापक पहुँच के कारण नाइलिट एक अनूठी स्थिति में है।
नाइलिट चण्डीगढ़ केन्द्र की एक शाखा वर्ष 2000 से दिल्ली में थी। नाइलिट केन्द्र के क्षेत्राधिकार में परिवर्तन होने के पश्चात, दिल्ली शाखा को नवम्बर 2012 में एक नाइलिट केन्द्र बना दिया गया।
नाइलिट केन्द्र, दिल्ली का मुख्य उद्देश्य उद्योग के लिए तैयार कार्मिक उपलब्ध कराने के प्रयोजन से इलेक्ट्रॉनिकी, कम्प्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी तथा अन्य संबद्ध विषयों के क्षेत्र में कुशल जनशक्ति तैयार करना और साथ ही ई-अधिगम को बढ़ावा देना है।