राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ,दिल्ली
National Institute of Electronics & Information Technology,Delhi
09 September 2016
हिन्दी पखवाड़ा – सितंबर 2016
दिनांक 09 सितंबर 2016 से 25 सितंबर 2016 तक दिल्ली केंद्र में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम निदेशक महोदया ने माँ भारती के चित्र पर माला अर्पण करके हिन्दी पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ किया । इसके पश्चात खुला मंच का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र के कर्मचारियों द्वारा कविता, गीत तथा हास्य रस गीत प्रस्तुत किए गए ।
इस अवसर पर दिनांक 09 सितंबर को तत्काल दिये गए विषय पर बोलना, 14 सितंबर को अँग्रेजीसे हिन्दी अनुवाद , 15 सितंबर को चित्र कहानी तथा 16 सितंबर 2016 को हिन्दी टिप्पण व आलेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में कुल मिलकर 55 प्रतिभागिओ नें भाग लिया । 01 सितंबर 2016 को केंद्र की निदेशक महोदया द्वारा सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने संबंधी एक अपील जारी की गई । दिनांक 27 सितंबर 2016 को साँय 4:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह किया जाना प्रस्तावित है । पुरस्कार वितरण समारोह में हिन्दी पखवाड़ा की प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे ।
हिन्दी पखवाड़ा के इस आयोजन से संस्थान में हिन्दी के प्रयोग को एक नई दिशा मिलेगी ।