उपलब्धियां
प्रशिक्षण की उपलब्धियाँ :
केन्द्र द्वारा समय-समय पर अनुमोदित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन चण्डीगढ़ में किया गया। वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान दीर्घावधि पाठ्यक्रमों में 651 विद्यार्थियों, अल्पावधि पाठ्यक्रमों में 945 विद्यार्थियों तथा कार्पोरेट कार्यक्रम के अन्तर्गत 202 उम्मीदवारों को चण्डीगढ़/मोहाली में प्रशिक्षित किया गया। डीजीईएण्डटी की अनुसूचित जाति/जनजाति रोजगार अभ्यर्थी योजना के अन्तर्गत 359 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। नियमित आईएसओ ऑडिट हमारे केन्द्र के प्रशिक्षण तथा अन्य कार्यकलापों की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है।
1. भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के अतर्गत उपलब्धियों/योजनाओं की सूची नीचे दी गई है :
• नाइलिट चण्डीगढ़ ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा चण्डीगढ़ के पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया।
• “जन सामान्य के लिए सूचना प्रौद्योगिकी योजना” के लिए निगरानी एवं प्रभाव मूल्यांकन के अन्तर्गत स्नातक/स्नातक-पूर्व महिला एवं अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
• अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाना।
• डीजीईएण्डटी द्वारा प्रायोजित “अनुसूचित जाति/जनजाति रोजगार अभ्यर्थी प्रशिक्षण योजना” के अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश के तीन स्थानो पर ‘ओ’ स्तर के पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना।
• गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी के विद्यार्थियों को नगर निगम, चण्डीगढ़ के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
2. राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीयूएल) के पूरे भारत में स्थित लगभग 400 केन्द्रों में 15,000 से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए सीएबीए-एमडीटीपी पाठ्यक्रम का आयोजन।
3. इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वित्तपोषित इलेक्ट्रॉनिकी हार्डवेयर परियोजना में कुशलता विकास के अन्तर्गत दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, जम्मू तथा कश्मीर और उत्तर प्रदेश राज्यों के 50 से ज्यादा एनसीपीयूएल केन्द्रों में 10,000 विद्यार्थियों को घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में प्रशिक्षित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत एवं अनुरक्षण में डिप्लोमा (ड्रीम) आरम्भ किया गया।
4. सेना कल्याण योजना के अन्तर्गत सैनिक कार्मिकों के आश्रितों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
5. आईसीडब्ल्यूए के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
6. नाइलिट चण्डीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश राज्य के शासकीय विद्यालयों में सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षण के लिए नामांकित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षण/प्रशिक्षण परियोजना का निष्पादन किया है। प्रत्येक वर्ष औसतन 90000 विद्यार्थयों को प्रशिक्षित किया गया है।
प्रमुख कार्पोरेट प्रशिक्षण कार्यक्रम
• सीमा सुरक्षा बल
• सीएसआईओ
• जिला सैनिक कल्याण कार्यालय
• नगर निगम, चण्डीगढ़
• पुलिस अधीक्षक दूरसंचार, हरियाणा
• राज्य सहायता नियंत्रण सोसायटी
• भारतीय स्टेट बैंक
• आईसीडब्ल्यूए
• श्रम ब्यूरो
• पुनर्वास महानिदेशालय
• हरियाणा माध्यमिक शिक्षा
• ईएसओ पंजाब
• पंचायत विकास, हरियाणा
सॉफ्टवेयर विकास तथा सम्पूर्ण सूचना प्रौद्योगिकी समाधान
सॉफ्टवेयर विकास
• राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा के लिए वेब पोर्टल का विकास।
• जन स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा, ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग, पंजाब, सहायता नियंत्रण सोसायटी, चण्डीगढ़, एनएचआरएम, पंजाब तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, शिमला के लिए आईवीआरएस।
• पंजाब राज्य विद्युत बोर्ड तथा नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के लिए ऑनलाइन ऊर्जा बिल निर्माण सॉफ्टवेयर।
• पीएसईबी, एचएसईबी तथा यूटी विद्युत विभाग के लिए ऑनलाइन रोकड़ संग्रह प्रणाली का सफल कार्यान्वयन।
• शिमला में राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकारी तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए वेबसाइट का विकास किया गया।
• श्रम ब्यूरो के लिए पारिवारिक आय एवं व्यय गणना तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक कर्मचारी)।
सम्पूर्ण सूचना प्रौद्यगिकी समाधान
1 सम्पूर्ण सूचना प्रौद्यगिकी समाधान स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्ध कराए गए हैं :-
• मौलाना आज़ाद चिकित्सा महाविद्यालय, नई दिल्ली
• राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली
• जी.बी. पन्त अस्पताल, नई दिल्ली
• केन्द्रीय भारतीय फार्माकोपीया प्रयोगशाला, ग़ाज़ियाबाद
2. शासकीय महाविद्यालय चण्डीगढ़ संघ शासित प्रदेश के लिए कक्षा 11 में दाखिले के प्रयोजन से सूचना प्रौद्योगिकी आधारित काउंसलिंग प्रणाली का डिजाइन एवं कार्यान्वयन सफलतापूर्वक किया गया।