नीतियाँ एवं दिशा-निर्देश
यह राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट है जिसका डिजाइन, विकास एवं होस्टिंग नाइलिट द्वारा किया गया है।
इस साइट का विकास साधारण जनता को सूचना उपलब्ध कराने के लिए किया गया है। इस साइट के माध्यम से राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान तथा इसके विभिन्न समूहों/संगठनों के बारे में विश्वसनीय, व्यापक, सही सूचना उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। भारत सरकार के अन्य पोर्टलों/वेबसाइटों के हाइपरलिंक विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध कराए गए हैं।
इस साइट की सूचना-सामग्री विभाग के विभिन्न समूहों तथा प्रभागों के सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है। हमारा यह प्रयास है कि इस साइट की सूचना-सामग्री के क्षेत्र, डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी की दृष्टि से अभिवृद्धि एवं समृद्धि नियमित रूप में की जाती रहेगी।
- सामग्री योगदान, मॉडरेशन और अनुमोदन नीति (सीएमएपी)
- विषयवस्तु पुनर्विलोकन नीति (सीआरपी)
- सामग्री अभिलेखीय नीति (CAP)
- प्रतिलिप्याधिकार नीति
- हाइपरलिंकिंग नीति
- गोपनीता नीति
वेबमास्टर
नाइलिट वेबसाइट
टेलीफ़ोन: +91-11-25308300, 404 एक्सटेंशन फोनलाइन के साथ
ई-मेल: webmaster@nielit.gov.in