सीसीसी पाठ्यक्रम – परिचय

सोसायटी का कम्प्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रम राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं सॉफ्टवेयर विकास कार्यदल की सिफारिशों का एक परिणाम है। इस पाठ्यक्रम को साधारण जनता को मूलभूत स्तर की सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम की संकल्पना मुख्यतः साधारण जनता को कम्प्यूटर साक्षरता हासिल करने का अवसर प्रदान करने और उसके फलस्वरूप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पीसी का प्रसार तेजी से बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के उपरान्त, संबंधित व्यक्ति अपने वैयक्तिक/व्यावसायिक पत्र तैयार करने, इंटरनेट (वेब) पर सूचना देखने, मेल प्राप्त करने और भेजने, व्यावसायिक प्रस्तुतीकरण तैयार करने, छोटे डेटाबेस तैयार करने आदि के मूलभूत प्रयोजनों से कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे छोटे व्यावसायिक समुदायों, गृहिणियों आदि को कम्प्यूटर का प्रयोग करके अपने छोटे लेखे तैयार करने तथा सूचना प्रौद्योगिकी के विश्व का उपभोग करने में सहायता मिलेगी। अतः इस पाठ्यक्रम को अधिक व्यवहार उन्मुखी बनाया गया है।  

पात्रता:

विद्यार्थी नाइलिट सीसीसी परीक्षा में या तो नाइलिट द्वारा अनुमोदित संस्थानों के माध्यम से बैठ सकते हैं, जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी गई है तथा जिन्होंने ई-अनन्तिम सं./पंजीकरण सं. प्राप्त की है, या फिर सीधे आवेदक के रूप में बैठ सकते हैं और इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है।

सीसीसी परीक्षा फीस:

360/- रु. मात्र

पाठ्यक्रम की अवधि:

सिद्धान्त : 25 घंटे + प्रैक्टिकल : 50 घंटे + ट्यूटोरियल : 5 घंटे।

इस पाठ्यक्रम को 10 दिवसीय पूर्णकालीन गहन पाठ्यक्रम के रूप में भी चलाया जा सकता है।

बीसीसी की पाठ्यचर्या :

क्र.सं. विषय सिद्धान्त ट्यूटोरियल प्रैक्टिकल

1.

कम्प्यूटर का परिचय

2

1

4

2.

जीयूआई आधारित प्रचालन प्रणाली का परिचय

3

-

8

3.

शब्द संसाधन के तत्व

4

2

10

4.

स्प्रेडशीट

4

2

10

5.

कम्प्यूटर संचार तथा इंटरनेट

4

-

5

6.

WWW तथा वेब ब्राउज़र

2

-

3

7.

संव्यवहार एवं सहयोग

2

-

2

8.

छोटे प्रस्तुतीकरण तैयार करना

4

-

8

 विस्तृत पाठ्यचर्या डाउनलोड करने के लिए  कृपया यहाँ क्लिक करें 

Hindi