पीएचडी कार्यक्रम

​नाइलिट औरंगाबाद केन्द्र इंजीनियरी एवं प्रौद्योगिकी में पीएचडी की डिग्री के लिए अनुसंधान करने के प्रयोजन से डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) द्वारा मान्यता प्राप्त एक अनुसंधान केन्द्र है। संस्थान में विद्युत, इलेक्ट्रॉनिकी, यंत्रीकरण, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी/विज्ञान, कम्प्यूटर इंजीनियरी/विज्ञान आदि के क्षेत्रों में अनुसंधान कार्य करने की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। डॉ. बी.ए.एम. विश्वविद्यालय, औरंगाबाद या किसी अन्य विश्वविद्यालय/डीम्ड विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदण्डों को पूरा करने वाले इच्छुक विद्यार्थी इस संस्थान का प्रस्ताव अनुसंधान केन्द्र के रूप में कर सकते हैं, जो इस प्रयोजन से संस्थान द्वारा निर्धारित नियमों एवं विनियमों के अधीन होगा। विद्यार्थी प्रस्तावित विश्वविद्यालय/डीम्ड विश्वविद्यालय में अपना पंजीकरण करवाएंगे और इस संस्थान की आवश्यकताओं को पूरा करने के अतिरिक्त, उस विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित सभी औपचारिकताओं को भी पूरा करेंगे (फीस, प्रगति रिपोर्ट, सार, थीसिस आदि)।

डॉक्टरेट (पीएचडी) कार्यक्रम के लिए अलग पाठ्यक्रम विवरणिका पूरे वर्ष संस्थान से 700/- रु. (अनुसूचित जाति/जनजाति/ विकलांग विद्यार्थियों के मामले में 500/- रु.) का भुगतान करके प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक विद्यार्थी और अधिक जानकारी तथा/अथवा पीएचडी कार्यक्रम की विवरणिका प्राप्त करने के लिए शैक्षिक समन्वयकर्ता, नाइलिट केन्द्र, औरंगाबाद से सम्पर्क कर सकते हैं। 

Hindi