प्रस्तावना
नाइलिट अजमेर केन्द्र का उद्देश्य उद्योग के लिए तैयार कार्मिक उपलब्ध कराने के प्रयोजन से इलेक्ट्रॉनिकी, कम्प्यूटर विज्ञान तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों और संबद्ध विषयों में कुशल जनशक्ति तैयार करना है। यह संस्थान रोजगार के अवसरों में सुधार करने तथा अच्छी क्वालिटी की जनशक्ति की उपलब्धता की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है, जिसके फलस्वरूप राजस्थान राज्य तथा पश्चिमी क्षेत्र में कम्प्यूटर विज्ञान तथा सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का विकास होगा। इसके अलावा, पूरे राज्य में ई-अधिगम की सुविधा प्रदान करने तथा बढ़ावा देने और परामर्श सेवाएँ प्रदान करने के लिए संस्थान को आवश्यक मूलसंरचना से सुसज्जित किया जाएगा, जिसके लिए ई-शासन की सुविधा प्रदान करने के प्रयोजन से विशेष रूप में कार्यालय स्वचालन के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी विभागों तथा संगठनों के लिए वेब आधारित अनुप्रयोगों के डिजाइन एवं विकास के कार्य किए जाएंगे। उद्देश्य इस प्रकार हैं :
- दीर्घावधि एवं अल्पावधि पाठ्यक्रमों के जरिए कुशलता आधारित ज्ञान से उद्योग के लिए अच्छी क्वालिटी के कार्मिक तैयार करना तथा अद्यतन बनाना।
- गैर-विज्ञान/इंजीनियरी विषय-क्षेत्रों के विद्यार्थियों की रोजगार योग्यता में अभिवृद्धि करने के लिए मूल्य संवर्धित पाठ्यक्रम चलाना।
- इलेक्ट्रॉनिकी, सूचना प्रौद्योगिकी तथा औद्योगिक डिजाइन कार्यपद्धति एवं उत्पादन तकनीकों पर ई-प्रशिक्षण प्रदान करना।
- परीक्षा एवं प्रमाणन की एक गुणवत्ता प्रणाली स्थापित करना जो वैश्विक रूप में स्वीकृत हो तथा विद्यार्थियों की योग्यता का समुचित मूल्यांकन उपलब्ध कराए।
- इलेक्ट्रॉनिकी, सूचना प्रौद्योगिकी तथा औद्योगिक डिजाइन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों, अनुसंधान एवं विकास तथा शैक्षिक संस्थानों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाना।