निदेशक के डेस्क से

मैं आभारी हूँ कि आप नाइलिट, अजमेर केन्द्र से एक पाठ्यक्रम में अध्ययन करने का विचार कर रहे है। आपने इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सर्वोत्तम शिक्षा प्राप्त करने का सही निर्णय लिया है, जो उत्कृष्टता से परे है।

कम्प्यूटर विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी प्रगति को ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है और तकनीकी मानव संसाधनों का प्रयोग करके कुशलता हासिल करने तथा लागत में कमी करने के लिए कई नए नवोन्मेष किए जा रहे हैं। 2000 की सहस्राब्दि निस्संदेह सूचना प्रौद्योगिकी का युग है। इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग में तेजी से बढ़ती प्रौद्योगिकीय प्रगति की अद्यतन जानकारी रखना अनिवार्य हो गया है, जो मानव जीवन के प्रत्येक पहलू को अभूतपूर्व रूप में प्रभावित कर रही है।

यह केन्द्र इस संस्कृति को बढ़ावा देने तथा सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, तकनीकी संस्थानो एवं साधारण जनता में ज्ञान का प्रसार करने की दिशा में गम्भीरता से प्रयास कर रहा है। इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग को भी प्रोफेशनल रूप में अर्हता प्राप्त तथा तकनीकी दृष्टि से प्रशिक्षित जनशक्ति की नितान्त आवश्यकता है। यह उद्यमकर्ताओं तथा युवा विद्यार्थियों को अपनी आजाविका की सम्भावनाओं के प्रयोजन से इस क्षेत्र का चयन करने में सहायता कर रहा है।  

केन्द्र ने इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बाजार की वर्तमान प्रवृत्तियों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विशिष्ट पाठ्यक्रम आरम्भ किए हैं।

मुझे पूरा विश्वास है कि केन्द्र द्वारा चलाए जाने वाले प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों तथा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण से विद्यार्थी अपना लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे।

मैं आपको इस केन्द्र द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रेरणाप्रद अधिगम परिवेश का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूँ। मैं आशा करता हूँ कि अन्वेषण करने, प्रयोगात्मक कार्य करने तथा विश्व को बेहतर बनाने के प्रयोजन से बदलाव लाने के लिए आप इस केन्द्र में दाखिला लेंगे।

मैं नाइलिट, अजमेर केन्द्र में दाखिला लेने वाले सभी विद्याथियों की उनकी आजीविका की खोज में उच्च सफलता की कामना करता हूँ।   

                                                                                                                                                   

 श्री टी.एस. बावा

   अपर निदेशक

Hindi