कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम (सीसीसी)

 

परिचय:

इस पाठ्यक्रम को साधारण जनता को मूलभूत स्तर की सूचना प्रौद्योगिकी साक्षरता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम की संकल्पना मुख्यतः साधारण जनता को कम्प्यूटर साक्षरता हासिल करने का अवसर प्रदान करने और उसके फलस्वरूप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में पीसी का प्रसार तेजी से बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के उपरान्त व्यक्ति अपने व्यक्तिगत/व्य़ावसायिक पत्र तैयार करने, इंटरनेट (वेब) पर सूचना देखने, मेल प्राप्त करने और भेजने, व्यावसायिक प्रस्तुतीकरण तैयार करने, छोटे डेटाबेस तैयार करने आदि के मूलभूत प्रयोजनों से कम्प्यूटर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे छोटे व्यावसायिक समुदायों, गृहिणियों आदि को कम्प्यूटर का प्रयोग करके अपने छोटे लेख तैयार करने तथा प्रौद्योगिकी के विश्व का उपभोग करने में सहायता मिलेगी। अतः इस पाठ्यक्रम को अधिक व्यवहार उन्मुखी बनाया गया है।  

पात्रता:

विद्यार्थी नाइलिट सीसीसी परीक्षा में निम्नलिखित तीन माध्यमों से बैठ सकते हैँ और प्रत्येक से संबंधित पात्रता की शर्तें नीचे दी गई है :

·         सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति प्राप्त नाइलिट द्वारा अनुमोदित संस्थानों द्वारा प्रायोजित विद्यार्थी - इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है;

·         सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों द्वारा प्रायोजित विद्यार्थी जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट से एक अनूठी पहचान संख्या प्राप्त हुई है - इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है;

·         सीधे आवेदक (प्रत्यायित पाठ्यक्रम में अध्ययन किए बिना अथवा किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय से प्रायोजित हुए बिना) - इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है।

 

अवधि :

पाठ्यक्रम की कुल अवधि 80 घंटे है, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं :

क्र.सं. पाठ्यक्रम अवधि

1

सिद्धान्त

25 घंटे

2

ट्यूटोरियल

5 घंटे

3

प्रैक्टिकल

50 घंटे

आदर्श रूप में, यह पाठ्यक्रम दो सप्ताह का गहन पाठ्यक्रम हो सकता है।

 

 

 

पाठ्यक्रम का संचालन कौन कर सकता है :

सीसीसी पाठ्यक्रम में शिक्षण तथा प्रशिक्षण ऐसे संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा जिन्हें नाइलिट द्वारा विशेष रूप से सीसीसी का संचालन करने के लिए प्राधिकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थी स्व-अध्ययन मोड में भी अध्ययन कर सकते हैं और नाइलिट द्वारा आयोजित सीसीसी परीक्षा में सीधे विद्यार्थी के रूप में बैठने का आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा :

सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा का आयोजन नाइलिट (पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी) द्वारा नीचे दिए गए कार्यक्रम के कैलेण्डर के अनुसार किया जाएगा।

कार्यक्रमों का कैलेण्डर – सीसीसी प्रतिमाह परीक्षा

चक्र (प्रथम शनिवार)

कार्यकलाप सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय सहित अनुमोदित संस्थानों के माध्यम से बैठने वाले विद्यार्थी अथवा सीधे आवेदक के रूप में बैठने वाले विद्यार्थी

जनवरी परीक्षा

फरवरी परीक्षा

मार्च परीक्षा

अप्रैल परीक्षा

मई  परीक्षा

जून

परीक्षा

जुलाई

परीक्षा

अगस्त परीक्षा

सितम्बर

परीक्षा

अक्तूबर

परीक्षा

नवम्बर परीक्षा

दिसम्बर परीक्षा

परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरना आरम्भ करने की तिथि

 1 नव - 30  नव

1 दिस- 30 दिस

1 जन - 30 जन

1 फर – 28 फर

1 मार्च - 30 मार्च

1 अप्रै – 30 अप्रै

1 मई  – 30 मई

1 जून  - 30  जून

1 जुला – 30 जुला

1 अग - 30  अग

1 सित– 30 सित

1 अक्तू – 30 अक्तू

भरे हुए फार्म प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि

पिछला 30 नवम्बर

पिछला 31  दिसम्बर

पिछला 31 जनवरी

पिछला  28  फरवरी

पिछला 31 मार्च

पिछला 30 अप्रैल

पिछला  31  मई

पिछला 30 जून

पिछला 31 जुलाई

पिछला 31 अगस्त

पिछला 30 सितम्बर

पिछला 31 अक्तूबर

परीक्षा शुरू होने की तिथि.

जनवरी का प्रथम शनिवार

फरवरी का प्रथम शनिवार

मार्च का प्रथम शनिवार

अप्रैल का प्रथम शनिवार

मई का प्रथम शनिवार

जून का प्रथम शनिवार

जुलाई का प्रथम शनिवार

अगस्त का प्रथम शनिवार

सितम्बर का प्रथम शनिवार

अक्तूबर का प्रथम शनिवार

नवम्बर का प्रथम शनिवार.

दिसम्बर का प्रथम शनिवार

                                         

 

 

परीक्षा फीस :

  • सीसीसी के लिए परीक्षा फीस 360/- रु. है (340/- रु. परीक्षा फीस +  20/- प्रकिया प्रभार) जिसका भुगतान परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरते समय एनईएफटी/आरटीजीएस/सीएससी-एसपीवी/ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए किया जाएगा। परीक्षा फीस में यथा लागू सेवा कर शामिल है।
  • विलम्ब शुल्क का कोई प्रावधान नहीं है।

पाठ्यचर्या :

क्र.सं. विषय के विवरण सिद्धान्त ट्यूटोरियल प्रैक्टिकल

1.

कम्प्यूटर का परिचय

2

1

4

2.

जीयूआई आधारित रेटिंग प्रणाली का परिचय

3

-

8

3.

शब्द संसाधन के तत्व

4

2

10

4.

स्प्रेडशीट

4

2

10

5.

कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट 

4

-

5

6.

WWW तथा वेब ब्राउज़र

2

-

3

7.

संचार एवं सहयोग

2

-

2

8.

छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण

4

-

8

कुल योग

25

5

50

 

सीसीसी परीक्षा के विवरण

क. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फार्म :

विद्यार्थी को सीसीसी परीक्षा के लिए student.nielit.gov.in लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ख. प्रवेश पत्र :

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी student.nielit.gov.in लिंक देखें।

ग. परिणाम :

परिणाम डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी student.nielit.gov.in लिंक देखें।

घ. डिजिटल रूप में हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र डाउनलोड करें :

प्रमाण-पत्र डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी http://www.nielit.gov.in/certificate/ लिंक देखें।   

सीसीसी पाठ्यक्रम की मान्यता

निम्नलिखित राज्यों ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती तथा पदोन्नति के प्रयोजन से ‘सीसीसी’ पाठ्यक्रम को मान्यता प्रदान की है।

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • लेखा महा नियंत्रक
  • उत्तर प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश

राजस्थान तथा गुजरात राज्यों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या

क्रम सं.

अवधि नामांकित विद्यार्थियों की संख्या

1.

2012-13

14531

2.

2013-14

45185

3.

2014-15

29503

4.

2015-16 (अक्तूबर 2015 तक)

18202

 

योग

107421

 

Hindi