प्रस्तावना
- राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) श्रीनगर/जम्मू (पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी) एक अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी-मानव संसाधन विकास प्रशिक्षण संगठन है, जिसकी स्थापना सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (पूर्वतन इलेक्ट्रॉनिकी विभाग), भारत सरकार, जम्मू तथा कश्मीर राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा कश्मीर विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप में की गई थी। यह जम्मू तथा कश्मीर राज्य के दो राजधानी शहरों अर्थात श्रीनगर तथा जम्मू में स्थित है।
- श्रनगर केन्द्र औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिकी कॉम्प्लेक्स, रंगरेथ में 7.5 एकड़ के मनोहर परिसर में 33,000 वर्ग फुट के निर्मित स्थान पक स्थित है, जबकि इसका विस्तार केन्द्र जम्मू विश्वविद्यालय के नए परिसर में स्थित है जहाँ अद्यतन तकनीकी जानकारी की प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध हैं। नाइलिट, श्रीनगर/जम्मू ने अपने प्रशिक्षण, परामर्श-सेवा, डिजाइन एवं उत्पाद विकास से संबंधित कार्यकलाप वर्ष 1987 में औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिकी कॉम्प्लेक्स, रंगरेथ, श्रीनगर से आरम्भ किए।
- यह केन्द्र अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद-मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अनुमोदित औपाचारिक तथा अनौपचारिक दोनों ही पाठ्यक्रम चलाने के साथ-साथ विद्यार्थियों तथा कार्मिकों की कुशलता में वृद्धि करने के लिए व्यवहार उन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी चलाता है। यह केन्द्र अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित एमसीए पाठ्यक्रम के लिए कश्मीर विश्वविद्यालय से संबद्ध है। इसे ओ, ए, बी स्तर के पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट का प्रत्यायन भी प्राप्त है। इसने इग्नू, ओरेकल, सिसको जैसे संगठनों के साथ शैक्षिक गठबंधन किया है और अपने विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की सुविधा के लिए शीर्षस्थ आईटी-आईटीईएस कम्पनियों के साथ भी सम्पर्क का विकास किया है।
- यह केन्द्र एक अग्रणी परामर्श-सेवा संगठन के रूप में उभरा है और इसे ई-शासन परियोजना के कार्यान्वयन के लिए जम्मू तथा कश्मीर सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार के रूप में नामित किया गया है।
Hindi