प्रस्तावना

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) विस्तार केन्द्र, लुंगलेई की आरम्भिक प्रशिक्षण सुविधा का उद्घाटन आईआईडीसी परिसर, पुकपुई, लुंगलेई स्थित आरम्भिक प्रशिक्षण केन्द्र में 16 अप्रैल 2013 (मंगलवार) को श्री जोसेफ ललहिमपुइया, माननीय उपाध्यक्ष, उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने किया, जो मिज़ोरम विधान सभा के सदस्य भी हैं।  

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता श्री वी. सपछुंगा, उपायुक्त, लुंगलेई जिला, लुंगलेई ने की तथा इसमें श्री पी.सी. लल्लावामकुंगा, आईएएस, प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, मिज़ोरम सरकार तथा श्री लल्हवामकुंगा, आईएस, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, मिज़ोरम सरकार और आइजॉल तथा लुंगलेई के उच्चाधिकारी उपस्थित थे। इस समारोह में राजनीतिक पार्टियों के नेता तथा लुंगलेई जिला के स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए।  
श्री टी. परमेश्वर सिंह, निदेशक, नाइलिट, आइजॉल ने अपने तकनीकी प्रतिवेदन में बताया कि आईआईडीसी परिसर, पुकपुई में किस प्रकार केन्द्र के लिए 5 एकड़ की जमीन आबंटित की गई है और आरम्भिक प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र के लिए जमीन आबंटित करवाने के प्रयोजन से मिज़ोरम के माननीय मुख्य मंत्री तथा मुख्य अतिथि, श्री जोसेफ ललहिमपुइया और इससे जुड़े अन्य महत्पूर्ण अधिकारियों द्वारा की गई पहल के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।  
श्री जोसेफ ललहिमपुइया ने अपने उद्घाटन भाषण में नाइलिट विस्तार केन्द्र, लुंगलेई की स्थापना की सराहना की जो स्थानीय युवाओं के साथ-साथ समूचे लुंगलेई के लिए बहुत लाभदायक होगा। 

श्री पी.सी. लल्लावामकुंगा, आईएएस, प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, श्री लल्हवामकुंगा, आईएस, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा अन्य आमंत्रितियों ने भी लुंगलेई में नाइलिट विस्तार केन्द्र के उद्घाटन की सराहना करते हुए भाषण दिए। 
समारोह की समाप्ति राष्ट्र गीत के साथ हुई, जिसके पश्चात आयोजित रात्रिभोज में 350 आमंत्रिती उपस्थित थे।  

 

Hindi