निदेशक के डेस्क से
नाइलिट लखनऊ नाइलिट गोरखपुर केन्द्र का एक विस्तार केन्द्र है। उत्तर प्रदेश एक विशाल राज्य होने और इसकी राजधानी, लखनऊ, रेल मार्ग द्वारा विभिन्न जिलों तथा सम्पूर्ण राष्ट्र के साथ जुड़ा होने के कारण इस केन्द्र को यहाँ खोला गया, जिसका उद्घाटन महामहिम श्री रोमेश भण्डारी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने अक्तूबर, 1996 में किया था।
नाइलिट लखनऊ सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिकी के क्षेत्र में विभिन्न अल्पावधि एवं दीर्घावधि पाठ्यक्रम चलाता है। कर्मचारीगण सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिकी के क्षेत्र में अत्यन्त कुशल प्रोफेशनल हैं और अपने-अपने क्षेत्र में काफी अनुभव रखते हैं। यह केन्द्र डीओईएसीसी (अब नाइलिट) के सीसीसी/ओ/ए/बी स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करता है। नाइलिट लखनऊ ईएसडीएम, जीवन प्रमाण, पंचायती राज कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण जैसी सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के कार्यान्वयन में अग्रणी है। गोमती नगर, लखनऊ स्थित अपने परिसर में पिछले बीस साल के अपने कार्यकाल में नाइलिट लखनऊ ने बीस हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइलिट लखनऊ पर गहरा विश्वास जाहिर किया है क्योंकि हम इसके विभिन्न विभागों जैसे कि यूपीएचएसएसपी, निर्वाचन विभाग, एनआरएचएम, समाज कल्याण, यूपीपीसीएल, यूपीएसआरटीसी आदि को विभिन्न सुविधा प्रबंध सेवाएँ सक्रिय रूप में उपलब्ध करा रहे हैं।
केन्द्र में केन्द्रीय रूप में वातानुकूलित क्लास रूम, प्रयोगशालाओं तथा पुस्तकालय के साथ उत्कृष्ट अधिगम परिवेश है। हम यह चाहते हैं कि प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल रूप में साक्षर बनाने के हमारे लक्ष्य में गृहिणी, कारीगर तथा युवा वर्ग हिस्सा लें।