बीसीसी

  • मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम

मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम साधारण जनता को मूलभूत कम्प्यूटर शिक्षण प्रदान करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जो कम्प्यूटर के माध्यम से वैयक्तिक/व्यावसायिक पत्र तैयार करने, इंटरनेट (वेब) पर जानकारी देखने, डाक भेजने आदि के प्रयोजनों को पूरा करने की एक पूर्वापेक्षा है। यह सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति के अनुसरण में संबंधित व्यक्ति के कार्य की गति में तेजी ला सकता है। इस पाठ्यक्रम की अवधि 36 घंटे है। इस पाठ्यक्रम को 6 दिनों के पूर्णकालिक गहन पाठ्यक्रम के रूप में भी चलाया जा सकता है। बीसीसी परीक्षा के लिए आवेदन करने तथा बैठने की पात्रता आठवीं कक्षा पास है। परीक्षा फीस 200/- रु. + सेवा कर है। विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के प्रमाण-पत्र प्रदान करने के प्रयोजन से नाइलिट, नई दिल्ली द्वारा 45 मिनट की अवधि की एक ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है।

पात्रता : अंग्रेजी भाषा का ज्ञान

अवधि : 2 घंटे प्रतिदिन की दर से 2 माह

प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निकाय : नाइलिट, कोहिमा

Hindi