डीसीएएन

कम्प्यूटर अनुप्रयोग एवं नेटवर्किंग में डिप्लोमा (डीसीएएन)

नाइलिट कोहिमा में जनवरी 2011 सत्र से डीसीएएन पाठ्यक्रम आरम्भ होने के समय से, यह किसी सरकारी या निजी कार्यालय में कार्य करने के दौरान किसी व्यक्ति को कुशलता प्रदान करने में सहायक रहा है।

 पाठ्यक्रम का मूल्यांकन :

कक्षाओं में प्रतिभागिता      - 20%

कक्षाओं के कार्य            - 30%

अन्तिम परीक्षा             - 50%

विद्यार्थियों की किसी महीने में कक्षाओं में उपस्थिति/कक्षाओं में प्रतिभागिता 75% तथा उससे अधिक होनी चाहिए। उपस्थिति की समीक्षा प्रत्येक महीने की जाती है।

अन्तिम परीक्षा में बैठने के बाद ही प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है, जो पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद ली जाती है। परिणाम “ओ” तथा “ए” स्तर के पाठ्यक्रमों की ही तरह ग्रेडों में दिए जाते हैं।

पाठ्यक्रम की रूपरेखा

कम्प्यूटर प्रणाली का परिचय                                      

मूलभूत कम्प्यूटर अवधारणा

कम्प्यूटर संरचना

विण्डोज़ ओएस : विण्डोज़ एक्सपी बनाम विण्डोज़ 7

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007                                                                      

            एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावर प्वाइंट

इंटरनेट तथा इसके उपयोग

मल्टीमीडिया

            फोटेशॉप, एडोब प्रीमीयर, एडोब इनडिजाइन

पीसी संयोजन एवं अनुरक्षण

पीसी हार्डवेयर, मदरबोर्ड एवं प्रोसेसर, बायोस का विन्यास, ओएस का प्रतिष्ठापन, हार्ड डिस्क, डिवाइस ड्राइवरों का प्रतिष्ठापन, कम्प्यूटर पेरिफरलों जैसे कि साउण्ड कार्ड, प्रिंटर, ग्राफिक्स कार्ड आदि का विन्यास, पीसी का निदान एवं दोषनिवारण, पीसी का अनुरक्षण। 

उपयोगिताऐँ – खोए हुए फाइलों की पुनःप्राप्ति, हार्ड डिस्क की फार्मेटिंग, डिफ्रैगमेंटिंग, एन्टीवायरस पैकेज, सीडी राइटिंग सॉफ्टवेयर आदि।

 मूलभूत नेटवर्किंग अवधारणा

नेटवर्किंग, स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (लैन), मेट्रोपोलिटन क्षेत्र नेटवर्क (मैन), व्यापक क्षेत्र नेटवर्क (वैन), नेटवर्किंग टोपोलॉजियाँ, सम्प्रेषण मीडिया क्या है तथा संचार की पद्धतियाँ।

केबलिंग :  स्ट्रेट थ्रू तथा क्रॉस ओवर, स्विच, ब्रिज, राउटर, वाई-फाई राउटर आदि जैसे संघटक-पुर्जों का अध्ययन, टीसीपी/आईपी एड्रेसिंग, मैक एड्रेस, सबनेट।   

पात्रता : अंग्रेजी भाषा के ज्ञान सहित 10वीं कक्षा

अवधि: 2 घंटे प्रतिदिन की दर से 6 माह

प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निकाय : नाइलिट, कोहिमा

Hindi