नाइलिट सोसायटी

​नाइलिट सोसायटी इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई), संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था है। यह सोसायटी संस्था पंजीकरण अधिनियम, 1960 के अन्तर्गत पंजीकृत है। नाइलिट सोसायटी एकमात्र ऐसा प्रोफेशनल परीक्षा निकाय है जो सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षण के अनौपचारिक क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले किसी विशिष्ट पाठ्यक्रम को चलाने के लिए संस्थानों/सगठनों को प्रत्यायित करता है।  

संस्था का मुख्यालय इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन, 6, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली – 110 003 में स्थित है और देश के महत्वपूर्ण शहरों में कई काउंसलिंग केन्द्र हैं।

नाइलिट की अभिकल्पना सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिकी तथा संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) के क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास के कार्यकलाप करने के लिए एक अग्रणी ज्ञान संस्थान बनना है।

नाइलिट की समग्र गुणवत्ता नीति में कड़ी मेहनत के माध्यम से चुने गए प्रत्यायित संस्थानों के जरिए विभिन्न पाठ्यक्रम आयोजित करना शामिल है जिससे संस्थान तथा वैयक्तिक दोनों ही स्तरों पर गम्भीरता सुनिश्चित हो। संस्था के निम्नलिखित 29 स्थानों पर इक्कीस केन्द्र, छह विस्तार केन्द्र तथा दो शाखा कार्यालय हैं :  

  • अजमेर,
  • अगरतला,
  • आइजॉल (लुंगलेई  में एक विस्तार केन्द्र सहित),
  • औरंगाबाद,
  • कालीकट
  • चण्डीगढ़ (शिमला में एक शाखा कार्यालय सहित),
  • चेन्नै,
  • दिल्ली केन्द्र,
  • गंगटोक,
  • गोरखपुर (लखनऊ में एक शाखा सहित),
  • गुवाहाटी (जोरहाट तथा सिलचर स्थित दो विस्तार केन्द्र सहित),
  • इम्फाल (चुड़ाचाँदपुर तथा सेनापति स्थित दो विस्तार केन्द्र सहित),
  • ईटानगर,
  • जम्मू,
  • कोहिमा (चुचुयिमलांग स्थित एक विस्तार केन्द्र सहित),
  • कोलकाता,
  • लेह,
  • पटना,
  • शिलांग,
  • श्रीनगर,
  • तेजपुर ।

ये केन्द्र सूचना, इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन तथा संबद्ध प्रौदयोगिकियों/क्षेत्रों में अच्छी क्वालिटी के दीर्घवधि तथा अल्पावधि आधार पर शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।  

Hindi