हार्डवेयर नेटवर्किंग और सुरक्षा के क्षेत्र में उन्नत डिप्लोमा

एडीएचएनएस पाठ्यक्रम को उद्योग की हार्डवेयर तथा नेटवर्किंग संबधी आवश्यकताओं पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। इस पाठ्यक्रम के विषयों में पीसी हार्डवेयर का दोष निवारण, प्रचालन प्रणाली एवं नैदानिक उपयोगिताएँ, विण्डोज़ 2003 के साथ अनुरक्षण एवं नेटवर्किंग, विण्डोज़ एक्सपी, विस्टा, विण्डोज़ 7, रेड हैट एन्टरप्राइज़ लिनक्स, राउटिंग, वायरलेस नेटवर्क, प्रणाली एवं नेटवर्क सुरक्षा आदि शामिल हैं।

यह पाठ्यक्रम एक रोजगार उन्मुखी पाठ्यक्रम है और विद्यार्थियों को हार्डवेयर तथा नेटवर्किंग प्रोफेशनल बनाने के लिए तैयार किया गया है जो कम्प्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्कों तथा समग्र सुरक्षा प्रणाली का कार्यन्वयन, प्रशासन, अनुरक्षण करने में समर्थ होंगे।

यह एक उन्नत स्तर का कार्यक्रम है जो किसी कम्प्यूटर हार्डवेयर तथा नेटवर्किंग की समस्याओं का समाधान करने की क्षमता का परिमापन करता है। इस कार्यक्रम को वर्तमान समय के नए +2 तथा किसी भी विषय-क्षेत्र के स्नातक विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

आजीविका के विकल्प :

  • नेटवर्क प्रशासक
  • प्रणाली इंजीनियर
  • प्रणाली प्रशासक
  • लिनक्स/विण्डोज़ प्रशासक
  • दूरसंचार इंजीनियर
  • हार्डवेयर/नेटवर्किंग इंजीनियर
  • हार्डवेयर इंजीनियर
Hindi